Multai News: दुनिया की फिक्र छोड़ एक घंटे प्रेमालाप में लीन रहा सांपों का जोड़ा, देखें वीडियो…

By
On:

Multai News: (मुलताई)। मुलताई के जौलखेड़ा इलाके में प्रेमालाप में लीन धामन सांप के जोड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। गांव के शमशान घाट के पास सांप का जोड़ा एक-दूसरे से लिपटा दिखाई दिया।

सांप के जोडे के इस मिलन को लोगों ने अपने-अपने कैमरों में कैद कर लिया। अब सांप के मिलन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो (Multai News)….

गांव के किसान कैलाश देशमुख ने बताया कि सोमवार दोपहर गांव के शमशान घाट में यह जोड़ा अठखेली करता नजर आया। पहले इसे गांव के कुछ लोगों ने देखा, बाद में सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में गांव के अन्य लोग शमशान घाट पहुंच गए। (Multai News)

उन्होंने इस नजारे को मोबाइल में कैद कर लिया। करीब एक घंटे के बाद यह जोड़ा खेतों की ओर चला गया।

Multai News: दुनिया की फिक्र छोड़ एक घंटे प्रेमालाप में लीन रहा सांपों का जोड़ा, देखें वीडियो...
Multai News: दुनिया की फिक्र छोड़ एक घंटे प्रेमालाप में लीन रहा सांपों का जोड़ा, देखें वीडियो…

सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा यह सर्प जोड़ा धामन प्रजाति का सांप कहलाता है। इसे रेट स्नेक भी कहते हैं, जो जहरीला नहीं होता। (Multai News)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment