▪️ विजय सावरकर, मुलताई
MULTAI NEWS: बैतूल जिले के मुलताई नगर के भीड़भाड़ वाले मार्ग पर एक शराबी चालक ने तेज गति से कार चलाते हुए लगभग आधा दर्जन बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो बाइक चालक घायल हो गए। कार की टक्कर से चार बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने जहां कार में तोड़फोड़ कर दी, वहीं कार चालक की जमकर धुनाई कर दी।
बुधवार शाम 5:30 बजे के दरमियान नगर के मध्य से गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड की ओर से आ रही एक कार के चालक ने गुरुद्वारे के सामने से जा रहे बाइक चालक हीरेंद्र सुरजेकर (26 साल) निवासी ससुन्द्रा की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे से हीरेंद्र गिरकर घायल हो गए। इसी दौरान मार्ग से जा रहे ग्राम कामथ निवासी गुल्लू बिहारे (55 साल) की बाइक को कार रिवर्स लेने के दौरान टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई और गोलू गिरकर घायल हो गए। इस दौरान कार चालक ने अन्य बाइक को भी टक्कर मारी।
इस दौरान मार्ग पर अफरा तफरी मच गई। लोगों ने कार चालक को बाहर निकालकर जमकर धुनाई कर दी और कार के कांच फोड़ दिए। घटना की सूचना पर समिति स्थित पुलिस थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और कार चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस थाने लेकर आए। दोनों घायल बाइक चालकों का अस्पताल में इलाज किया गया।