▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
Multai News: मध्य प्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी मशाल जिलों में भ्रमण पर है। बैतूल जिले में मशाल का आगमन भोपाल टार्च रिले प्रभारी धीरेंद्र भेदे के साथ मां ताप्ती की नगरी मुलताई में हुआ। जिसकी अगुवाई नगर के खिलाड़ियों, नगर पुलिस थाना के उपनिरीक्षक और भाजपा नेता चिंटू खन्ना नें की।
टार्च रिले नगर थाना से प्रारंभ होकर ताप्ती तट तक आयोजित की गई। मां ताप्ती के मंदिर में टार्च खेलो इंडिया यूथ गेम्स (मशाल) का पूजन अर्चन किया गया और बैतूल के लिये टार्च रवाना की गई।
- Also Read: Betul News : फिर शुरू होगी रसोइयों की चूल्हा बंद हड़ताल, मांगें पूरी नहीं होने के कारण लिया निर्णय
टार्च रैली का आयोजन जिला खेल और युवा कल्याण विभाग बैतूल की ओर से किया गया है। इस अवसर पर विभाग की ओर से शमनीष शर्मा, विकासखंड प्रभातपट्टन युवा समन्वयक योगिता चौरे, तरूण चौरे, खिलाड़ी, थाना स्टाफ उपस्थित रहा।
चिंटू खन्ना ने बताया कि खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने खेलो एमपी यूथ गेम्स की मशाल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह मशाल सभी ज़िलों का दौरा कर एक अक्टूबर को पुनः भोपाल पहुँचेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार मध्यप्रदेश में “खेलो एमपी यूथ गेम्स” का आयोजन किया जा रहा है। 12 से 28 सितम्बर तक प्रदेश के सभी 52 जिलों के 313 विकासखण्डों में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन चल रहा है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 21 से 25 सितंबर, संभाग स्तरीय 26 से 30 सितंबर तथा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 1 से 5 अक्टूबर तक किया जाएगा।
सात शहरों में आठ संभाग के खिलाड़ी 24 खेलों में ठोंकेंगे ताल
इन खेलों में प्रदेश के 8 संभाग भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन एवं शहडोल की टीमें सहभागिता करेंगी। 24 खेलों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएँ प्रदेश के 7 शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, रीवा एवं जबलपुर में होंगी। प्रचलित 18 खेल एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबिल टेनिस, योगासन, वॉलीबॉल, टेनिस और शतरंज का आयोजन किया जाएगा। छह खेल ताइक्वांडो, फैंसिंग, रोइंग, क्याकिंग-कनोइंग, शूटिंग एवं आर्चरी जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा।