Multai News: मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर शुरू हुआ जल सत्याग्रह, लगातार चल रहा आंदोलन

By
On:

Multai News: मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर शुरू हुआ जल सत्याग्रह, लगातार चल रहा आंदोलन▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Multai News: मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर रविवार को जिला बनाओ समिति के सदस्यों ने जल सत्याग्रह की शुरुआत की है। समिति के सदस्यों ने ताप्ती में लगभग 1 घंटे तक जल सत्याग्रह किया।

समिति की मांग है कि जल्द से जल्द मुलताई को जिला घोषित किया जाना चाहिए। उनकी ओर से पिछले 25 दिनों से लगातार आंदोलन किया जा रहा है। जिसमें आमरण अनशन के बाद अब जल सत्याग्रह की शुरुआत की गई है।

समिति के सौरभ जोशी, रॉबिन परिहार,संदीप कॉमडी, दिनेश साहू सहित अन्य सदस्य आज ताप्ती सरोवर में पानी में उतर गए।लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक जल सत्याग्रह की घोषणा की गई है। रोजाना समिति के सदस्य अब बारी-बारी से जल सत्याग्रह करेंगे।

समिति के हनि सरदार ने बताया कि लगातार आंदोलन के बाद भी अभी तक सरकार की ओर से इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है। वहीं अपना रूख स्पष्ट नहीं किया गया है, जिससे समिति के सदस्यों में रोष है और अब जल सत्याग्रह की शुरुआत की गई है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News