court ka faisla : नाबालिग के सामने अश्लील कृत्य करने वाले आरोपी को एक साल की सजा

▪️ विजय सावरकर, मुलताई
मुलताई थाना क्षेत्र के एक ग्राम में निवास करने वाली एक 10 वर्षीय बालिका के सामने अश्लील हरकतें करने वाले आरोपी को एक साल के कठोर कारावास और 2 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने आरोपी को यह सजा सुनाई।

शासन की ओर से पैरवी करने वाली विशेष लोक अभियोजक मालिनी देशराज ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक ग्राम में निवास करने वाली कक्षा चौथी की छात्रा के परिजन बीते 1 नवंबर 2019 को सुबह खेत पर काम करने चले गए थे। करीब 10.30 बजे बालिका घर से स्कूल जा रही थी इस दौरान रास्ते में स्वयं के घर के पास खड़ा आरोपी संतोष पिता विनोदी पवार 45 साल बुरी नियत से अश्लील हरकत करते हुए बालिका को अपने पास बुला रहा था।

आरोपी की इस हरकत को बालिका की चाची ने देख लिया और बालिका को स्कूल जाने के लिए कहा। बालिका ने परिजनों के घर आने पर उन्हें घटना की जानकारी दी। जिसके बाद बालिका अपने परिजनों के साथ थाना मुलताई पहुंची और आरोपी संतोष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी संतोष के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना उपरांत प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया न्यायाधीश ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत आरोपी संतोष को पॉक्सो एक्ट की धारा 11 सहपठित धारा 12 के तहत दोषी पाते हुए 1 वर्ष के कठोर कारावास एवं 2 हजार रुपए अर्थदण्ड से दंडित किया है।

▪️ यह खबर आपने पढ़ी लोकप्रिय समाचार वेबसाइट http://betulupldate.com पर…

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment