▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
Multai CM Shivraj News : दो दिन बाद मुलताई में मुख्यमंत्री के आने की सुगबुगाहट है, जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां भी की जा रही है। लेकिन, ताप्ती परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था डगमगाई हुई है। जगदीश मंदिर, गजानन मंदिर पर लगे वाटर कूलर पिछले कई दिनों से खराब पड़े हुए हैं। ऐसे में आने वाले श्रद्धालुओं को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
लोगों ने बताया कि इस समस्या से नगरपालिका को कई दिनों पहले अवगत करवाया गया था, लेकिन अभी तक को पीने के पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई है। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर का कहना है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा एवं श्रद्धालुओं को पीने के पानी की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परिक्रमा मार्ग में आने दो जगह भी वाटर कूलर लगे हुए हैं। गजानन मंदिर पर लगा वाटर कूलर लीकेज है, जिसके कारण उसे वहां से हटाकर ही सुधरवाना पड़ेगा। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।
श्रद्धालु राजू पाटणकर ने बताया कि गजानन मंदिर पर दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में यहा पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। जिससे कि श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। गजानन मंदिर में रुकने की भी व्यवस्था है। इसमें बाहर के आने वाले श्रद्धालु परिक्रमा मार्ग में यहीं रुकते हैं। ऐसे में पानी के लिए श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं।
जगह-जगह टैंकर खड़े करवाएगी नगर पालिका
नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर ने बताया कि पानी के लिए किसी को भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। जहां-जहां भंडारे होंगे, वहां पर भी नगर पालिका द्वारा टैंकर की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा गजानन मंदिर सहित अन्य स्थानों पर भी पानी की व्यवस्था की जाएगी। जो लोग भी भंडारी कर रहे हैं, वह नगरपालिका से संपर्क कर सकते हैं। नगर पालिका उनके लिए पानी की व्यवस्था करेगी।