Multai Atikraman News : मुलताई। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेश के बाद आज से मुलताई में भी अतिक्रमण हटाने का काम चालू किया गया है। सुबह से नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, राजस्व और पुलिस का अमला नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।
इस दौरान कुछ लोगों द्वारा खुद ही अतिक्रमण हटा लिया गया। वहीं जेसीबी से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। 5 दिन पहले कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने नगर का निरीक्षण किया था और इसी दौरान उन्होंने कहा था कि ताप्ती महोत्सव के बाद अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके बाद आज से यह मुहिम शुरू की गई है। (Multai Atikraman News)
सड़कें होंगी चौड़ी, जाम से मुक्ति (Multai Atikraman News)
मुख्य मार्ग का अतिक्रमण हटाने से सड़क चौड़ी हो जाएगी और बार-बार लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। अभी सड़क के दोनों और भारी अतिक्रमण कर लिया गया था। कुछ लोगों ने पक्का अतिक्रमण भी करके रखा है, जिसे हटाने के कार्रवाई हो रही है। (Multai Atikraman News)
लंबे समय से हो रही थी मांग (Multai Atikraman News)
नगर में लंबे समय से अतिक्रमण को हटाने की मांग की जा रही थी, लेकिन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा था। कलेक्टर के आदेश के बाद अभी यह कार्रवाई चालू हो पाई है। इधर नगर के अन्य मार्गों का अतिक्रमण भी हटाने की भी मांग उठ रही है। (Multai Atikraman News)
यहां पर है सबसे ज्यादा अतिक्रमण (Multai Atikraman News)
सबसे ज्यादा अतिक्रमण फव्वारा चौक से लेकर गांधी चौक वाले मार्ग पर है। यहां से दिन में चार पहिया वाहन गुजरना मुश्किल है। जबकि यहां की सड़क की चौड़ाई लगभग 15 फीट से ज्यादा है। दुकानदारों द्वारा दोनों और जमकर अतिक्रमण कर लिया गया है। (Multai Atikraman News)
- Read Also : Optical Illusion : घरों के बीच कहां छिपकर बैठी है शातिर बिल्ली, जीनियस है तो 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा…
कुछ लोगों ने अभी भी नहीं हटाया (Multai Atikraman News)
प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा अपना राजनीतिक रसूख बताकर अभी भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। जिससे अन्य लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों को कहना है कि जब अतिक्रमण हटाया जा रहा है तो सभी का हटाया जाना चाहिए। अगर ऐसे भेदभाव कर कर अतिक्रमण हटाया जाएगा तो इसका विरोध सभी मिलकर करेंगे। (Multai Atikraman News)
- Read Also : Sakshi Malik Viral Photo : साक्षी मलिक ने ट्रेडिशनल आउटफिट में बिखेरा जलवा, फिदा हो गए नेटिजन्स
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇