Multai Assembly Election : देशमुख के उम्मीदवार घोषित होते ही शुरू हुआ विरोध, भाजपा नेता बोले- मुलताई को डूबने से कोई नहीं बचा सकता

By
On:

Multai Assembly Election : देशमुख के उम्मीदवार घोषित होते ही शुरू हुआ विरोध, लोग बोले- मुलताई को डूबने से कोई नहीं बचा सकता

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Multai Assembly Election : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने गुरुवार को मध्यप्रदेश में 39 नामों की घोषणा की। मुलताई से पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख के नाम की घोषणा के साथ ही उनका विरोध ही शुरू हो गया। दुनावा क्षेत्र से युवा भाजपा नेता पलाश कड़वे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि “मुलताई को डूबने से कोई नहीं बचा सकता और बीजेपी को जय श्री राम” ।

आपको बता दें कि पलाश कड़वे वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला कार्यकारी सदस्य हैं और दुनावा क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। भाजपा में सक्रिय रूप से विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। अपनी बेबाक छवि के कारण वे खुलकर अपने विचार रखते आए हैं।

Multai Assembly Election : देशमुख के उम्मीदवार घोषित होते ही शुरू हुआ विरोध, लोग बोले- मुलताई को डूबने से कोई नहीं बचा सकता

(Multai Assembly Election)इस बार भी उन्होंने पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख को भाजपा द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि जब देशमुख 5 साल विधायक रहे तो उन्होंने दुनावा की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा, जबकि दुनावा के लिए आए हुए विभिन्न विकास कार्य उन्होंने प्रभात पट्टन पहुंचा दिए। हालांकि उनके बाद आए कांग्रेस विधायक ने भी दुनावा को कोई खास तवज्जो नहीं दी, जिसके चलते आज दुनावा विकास की राह में पिछड़ा हुआ नजर आता है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News