Mukhyamantri Sambal Yojana: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मुख्यमंत्री संबल योजना का शुभारंभ पूरे राज्य में किया गया था। जिसके अंतर्गत राज्य के मजदूरों को संबल कार्ड योजना के तहत राज्य में संचालित का योजनाओं का लाभ दिया जाता है ताकि उनको मुसीबत के वक्त आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान कर सम्बल दिया जा सके।
ऐसे में यदि आपने अभी तक संबल कार्ड नहीं बनाया है तो आप तुरंत मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत संबल कार्ड बना लें। इसके लिए आवेदन कैसे करेंगे, उस विषय में अगर आप नहीं जानते हैं तो लेख को पूरा पढ़ें। चलिए जानते हैं…
Mukhyamantri Sambal Yojana क्या है
मुख्यमंत्री संबल योजना का प्रमुख लक्ष्य राज्य के मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। योजना के अंतर्गत सरकार राज्य में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे अंतिम संस्कार सहायता, मातृत्व लाभ, दुर्घटना, बिजली बिल आदि में आर्थिक मदद दी जाती है। परंतु इसके लिए मजदूरों के पास संबल कार्ड होना जरूरी हैं। मातृत्व सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को बच्चे के जन्म के बाद 16000 रुपये देती है। ऐसे में यदि महिला के पास संबल कार्ड है तो सरकार के द्वारा ₹16000 की राशि प्राप्त कर सकती हैं।
- यह भी पढ़ें : MP Berojgari Bhatta Yojana 2024: मध्य प्रदेश सरकार बेरोजगारों को हर माह दे रही है ₹1500, जाने पूरी डिटेल
Mukhyamantri Sambal Yojana Eligibility
♦ मध्यप्रदेश का निवासी होना आवश्यक है
♦ आवेदनकर्ता असंगठित मजदूर होना जरूरी है
♦ बीपीएल राशन कार्ड या श्रमिक कार्ड धारक होना आवश्यक है
♦ आवेदन के पास समग्र आईडी होनी चाहिए
- यह भी पढ़ें : Ladli Laxmi Yojana Certificate Download: लाड़ली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट जारी, यहां से करें डाउनलोड
Mukhyamantri Sambal Yojana documents
मुख्यमंत्री संबल योजना में आवेदन करते समय आपको निम्नलिखित प्रकार के डॉक्यूमेंट देने होंगे जिसका विवरण हम नीचे दे रहे हैं-
♦ फोटोग्राफ
♦ आधार कार्ड
♦ बीपीएल कार्ड/राशन कार्ड/श्रमिक कार्ड
♦ समग्र आईडी
♦ घर का बिजली बिल
♦ वोटर आईडी कार्ड
♦ मूल निवासी प्रमाण पत्र
♦ मोबाइल नंबर
- यह भी पढ़ें : SSC CGL 2024 vacancy 2024 : एसएससी ने शुरू की 17727 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया, ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा मौका
Mukhyamantri Sambal Yojana Apply Process
♦ सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट http://sambal.mp.gov.in पर जाना होगा।
♦ यहाँ आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
♦ उसके बाद आपको पंजीकरण आवेदन पर क्लिक करना हैं।
♦ अब नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने परिवार की समग्र आईडी का विवरण दर्ज करना हैं।
♦ उसके बाद समग्र खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
♦ यहां पर आपको e-kyc के लिए एक मैसेज देगा। अगर आपकी e-kyc कम्पलीट नहीं है तो समग्र पोर्टल जाकर आप e-kyc कर सकते है। उसके बाद ही आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।
♦ जैसे ही आपका पंजीकरण यहां पर पूरा हो जाएगा ओके का मैसेज दिखाई पड़ेगा।
♦ सारी जानकारी भरने के बाद नीचे कुछ शर्ते दी होंगी जिसके चेक बॉक्स पर आपको क्लिक करना होगा।
♦ अब आपका आवेदन यहां पर सुरक्षित हो जाएगा।
♦ उसके बाद आप अपने आवेदन पत्र का यहां पर प्रिंट आउट निकाल लेंगे।
♦ इस प्रकार आप मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com