Muhurat Trading: आज शेयर बाजार में एक घंटे के लिए मुहूर्त कारोबार, इन शेयरों में लगा सकते हैं दांव

Muhurat Trading: आज शेयर बाजार में एक घंटे के लिए मुहूर्त कारोबार, इन शेयरों में लगा सकते हैं दांव

Muhurat Trading:  आर चौकसी के एमडी देवेन चौकसी कहते हैं कि मुहूर्त कारोबार का एक अपना महत्व है। इसी के साथ संवत 2079 की शुरुआत होगी। हर निवेशक को इस दिन कुछ न कुछ खरीदारी करनी चाहिए। ठीक उसी तरह, जैसे हम सोने-चांदी की खरीदारी धनतेरस में करते हैं। उनके मुताबिक, निवेशक इस बार मुहूर्त कारोबार में जिन शेयरों में दांव लगा सकते हैं, उनमें आरती इंडस्ट्रीज को 1,094 रुपये के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं। इसमें 39 फीसदी का फायदा मिलेगा। अमी आर्गेनिक्स को 1,229 के लक्ष्य पर खरीदें इसमें 34 फीसदी का फायदा मिलने की उम्मीद है। इसी तरह, बजाज फाइनेंस में 17 फीसदी, देवयानी इंटरनेशनल में 21 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 18 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 19 फीसदी का फायदा मिलने की उम्मीद है। इन्फोसिस के शेयर में 21 फीसदी, माइंड्रट्री के शेयर में 12 फीसदी, अल्ट्राटेक में 21 फीसदी और जायडस कैडिला के शेयर में 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

बैंकिंग और इन्फ्रा में तेजी की उम्मीद

एंजल के वन मुख्य विकास अधिकारी प्रभाकर तिवारी कहते है कि लंबे समय से मुहूर्त कारोबार सिर्फ निवेशक और व्यापारी ही करते हैं। नए निवेशक भी शेयर बाजार से जुड़ने के लिए मुहूर्त कारोबार के साथ शुरुआत कर सकते हैं। वैसे वैश्विक स्तर पर नकारात्मक खबरों के कारण इस साल शेयर बाजार पूरी तरह से उतार-चढ़ाव वाला रहा है। निवेशकों को बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ है, लेकिन कुछ शेयरों ने इस दौरान अच्छा फायदा दिया है। इसमें बैंकिंग, कैपिटल गुड्स ऑटो और इन्फ्रा के स्टॉक आगे अच्छा फायदा दे सकते हैं।

दो साल में इन शेयरों का बेहतर रिटर्न

पिछले साल मुहूर्त कारोबार में जिन शेयरों में अच्छा रिटर्न मिला था, उसमें आईटीसी ने 47 फीसदी, देवयानी ने 76 फीसदी, यूपीएल ने 19 फीसदी, उनो मिंडा ने 64 फीसदी और एसबीआई लाइफ ने 14 फीसदी का लाभ दिया था। 2017 के मुहूर्त कारोबार में जिन शेयरों ने ज्यादा लाभ दिया, उसमें एचडीएफसी लि ने 41 फीसदी, एचडीएफसी बैंक ने 32 फीसदी, यूपीएल ने 105 फीसदी, इन्फोसिस ने 76 फीसदी, एचसीएल टेक ने 62 फीसदी का रिटर्न दिया। सुंदरम ने 115 फीसदी और आईटीसी ने 101 फीसदी का फायदा दिया था। हालांकि, यह कोरोना वाला साल था और बाजार में उस समय भारी गिरावट थी। इसके बाद बाजार में भारी तेजी का लाभ इन शेयरों को मिला।

प्रभुदास लीलाधर ब्रोकिंग ने लार्ज कैप में अपोलो हॉस्पिटल, एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। मिड कैप में अशोक लीलैंड, फेडरल बैंक पर दांव लगा सकते हैं।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट की सलाह

  • शेयर लक्ष्य             (रु. में)       रिटर्न
  • एक्सिस बैंक              970         22%
  • सिटी यूनियन बैंक      215        17%
  • अपोलो टायर्स            335         25%
  • लेमन ट्री होटल           110        29%
  • लौरस लैब                  675         34%
  • हैवेल्स                      1,650        29%

यहां भी लगा सकते हैं दाव

एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी मुहूर्त कारोबार पर अपने पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक, निवेशकों को अंबुजा सीमेंट के शेयर को 610 रुपये के लक्ष्य पर खरीदना चाहिए। जबकि सिप्ला को 1,320, आयशर मोटर को 4,030, फेडरल बैंक को 165, गाडफ्रे फिलिप्स को 1,785, एलएंडटी टेक को 4,385 रुपये के लक्ष्य पर खरीदना चाहिए। टाटा स्टील को निवेशक 120 रुपये पर, टीटागढ़ वैगन को 180 रुपये के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News