MSP Guarantee Diamond: एमएसपी गारंटी को लेकर मंडी परिसर में प्रदर्शन, किसानों की यह मांगें भी उठाई

MSP Guarantee Diamond : (बैतूल)। आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान भाई मंडी परिसर में उपस्थित हुए। उन्होंने एमएसपी गारंटी और किसानों की अनेक समस्याओं को लेकर मंडी परिसर में प्रातः 11 बजे विशाल प्रदर्शन किया एवं मंडी परिसर में ही राज्यपाल के नाम एसडीम और मंडी निरीक्षक को ज्ञापन दिया।

प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों को न्याय दिलाने के लिए खड़ी है और आगे भी किसानों के साथ खड़ी रहेगी। श्री शर्मा ने बताया कि बैतूल मंडी में किसानों को न्यूनतम दाम 2000 रुपए से 2200 रुपए तक मिल रहे हैं।

MSP Guarantee Diamond: एमएसपी गारंटी को लेकर मंडी परिसर में प्रदर्शन, किसानों की यह मांगें भी उठाई
MSP Guarantee Diamond: एमएसपी गारंटी को लेकर मंडी परिसर में प्रदर्शन, किसानों की यह मांगें भी उठाई

इसलिए कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि किसानों को 2700 रुपए का न्यूनतम दाम से अधिक मिलना चाहिए एवं धान का दाम ₹3100 प्रति क्विंटल मिलना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी आगे किसान हित में उग्र प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर कांग्रेसियों में भारी उत्साह दिखा एवं भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

MSP Guarantee Diamond: एमएसपी गारंटी को लेकर मंडी परिसर में प्रदर्शन, किसानों की यह मांगें भी उठाई
MSP Guarantee Diamond: एमएसपी गारंटी को लेकर मंडी परिसर में प्रदर्शन, किसानों की यह मांगें भी उठाई

प्रदर्शन के दौरान यह रहे मौजूद (MSP Guarantee Diamond)

इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व विधायक धरमु सिंह सिरसाम, समीर खान, धीरू शर्मा, बृजभूषण पांडे, सुनील जेधे, रमेश गायकवाड़ मोनिका निरापुरे, पुष्पा पेन्द्राम, हर्षवर्धन धोटे, मोनू बडोनिया, प्रशांत राजपूत, मिथिलेश राजपूत, विजय पारधी, अशोक नागले, नवल ठाकुर, राकेश शर्मा, मोनू वाघ, किशोर जैन, अर्जुन वामनकर, सुभास राठौर, राहुल परते, संतोष यादव, सुदेश मालवीय, मोहसिन पटेल, नफीस खान, जेद खान, करन प्रजापति, राहुल लोहारिया, बुधराव वाघमारे, शेख आकिब, रमेश भाऊ, शुभम मालवी, भोजू मकोड़े, राजेश बारस्कर, शिवान शर्मा, नितिन विश्वास, एवं कांग्रेस कार्यकर्ता तथा किसान मौजूद रहे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment