MS Dhoni’s Retirement : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल का पांचवां खिताब जिताया। इस सीरीज के शुरू होने से ही यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि महेंद्र सिंह धोनी के करियर का यह आखरी आईपीएल होगा। CSK के IPL 2023 का खिताब अपने नाम करने के बाद धोनी ने आईपीएल से संन्यास की अटकलों को खारिज करदिया हैं। उन्होंने ऐसी बात कही है, जिससे उनका हर फैन खुशी से झूम उठा है। चलिए जानते हैं महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल से रिटायरमेंट का प्लान…
बता दें कि इस सत्र की शुरूआत से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि यह धोनी का आखिरी सत्र होगा। हर मैदान पर दर्शकों ने उन पर जिस तरह से प्यार लुटाया , उससे इसकी संभावना और प्रबल होती नजर आ रही थी।
धोनी बोले मुझे फैंस के लिए कुछ करना हैं
गुजरात टाइटंस पर फाइनल में पांच विकेट से जीत के बाद धोनी से जब पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी सत्र है, उन्होंने कहा ,‘‘ अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है। मेरे लिये यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है।’ उन्होंने कहा ,‘‘ शरीर को साथ देना होगा। चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं..उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिये।’
- Also Read: Top Gk Questions: वह कौन है जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ देखता रहता है, बताओ वह क्या है..?
धोनी ने कहा ,‘यह मेरे कैरियर का आखिरी दौर है..यहीं से शुरूआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था..ऐसा चेन्नई में भी हुआ था लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा..’
यहां देखे वीडियो (MS Dhoni’s Retirement )
https://twitter.com/IPL/status/1663298116328759296
Credit: youtube.com/@NDTVSportsHindi