MPPSC Topper: IAS टीना डाबी से मिली प्रेरणा, पहले ही प्रयास में टॉप किया MPPSC, जानें सफलता के गोल्‍डन रूल

By
On:
MPPSC Topper: IAS टीना डाबी से मिली प्रेरणा, पहले ही प्रयास में टॉप किया MPPSC, जानें सफलता के गोल्‍डन रूल
MPPSC Topper: IAS टीना डाबी से मिली प्रेरणा, पहले ही प्रयास में टॉप किया MPPSC, जानें सफलता के गोल्‍डन रूल

MPPSC Topper: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित राज्य सिविल परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। MPPSC की परीक्षा को देने के बाद कैंडिडेट को रिजल्‍ट का लम्‍बा इंतजार करना पड़ता है। रिजल्‍ट जारी होने के बाद प्रतियोगी छात्र- छात्राओं के चेहरे पर अलग ही मुस्‍कान देखने को मिलती है। प्रदेश भर में चयनित हुए कैंडिडेट के घर पर खुशी का माहौल है।

इस बार जारी हुए रिजल्ट में सतना निवासी प्रिया पाठक ने पहली रैंक (MPPSC First Rank) हासिल करते हुए टॉप किया और वो डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए चुनी गईं। बता दें कि 2019 में घोषित परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। आइए जानते हैं संघर्ष से सफलता की कहानी…

MPPSC Topper: IAS टीना डाबी से मिली प्रेरणा, पहले ही प्रयास में टॉप किया MPPSC, जानें सफलता के गोल्‍डन रूल
MPPSC Topper: IAS टीना डाबी से मिली प्रेरणा, पहले ही प्रयास में टॉप किया MPPSC, जानें सफलता के गोल्‍डन रूल

प्रिया पाठक का परिचय और पढ़ाई (MPPSC Topper)

दरअसल, प्रिया पाठक प्रदेश के सतना जिले की रहने वाली है। यह एक साधारण परिवार ताल्लुक रखती है। उनके पिता एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट टीचर के पद पर कार्यरत हैं। ऐसे में उनके घर में शिक्षा को काफी महत्व दिया जाता है। प्रिया शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छी रही है और कॉलेज के दिनों में उन्होंने गोल्ड मेडल भी जीता है। प्रिया की स्कूली पढ़ाई कॉन्वेंट स्कूली से हुई थी। प्रिया की छोटी बहन प्रतिभा पाठक मैथ से एमएससी कर चुकी हैं और अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी घर पर ही कर रही हैं। प्रिया का एक भाई आयुष पाठक 10वीं कक्षा में अध्ययनरत है।

12 वीं के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन जबलपुर से आरडीवीवी विश्वविद्यालय, जबलपुर से बायोटेक्नोलॉजी कोर्स में दाखिला लिया था। जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस से किया। बता दें कि बचपन से ही ये पढ़ाई में अच्छी थी। इनका रूझान शुरूआती दिनों से ही अधिकारी बनने की तरफ था जो इसका नतीजा आज सबके सामने है। बता दें कि प्रिया ने स्नातक की पढ़ाई के दौरान ही ठान लिया था कि उन्हें प्रशासनिक सेवा में करियर बनाना है।

MPPSC Topper: IAS टीना डाबी से मिली प्रेरणा, पहले ही प्रयास में टॉप किया MPPSC, जानें सफलता के गोल्‍डन रूल
MPPSC Topper: IAS टीना डाबी से मिली प्रेरणा, पहले ही प्रयास में टॉप किया MPPSC, जानें सफलता के गोल्‍डन रूल

टीना डाबी को मानती है रोल मॉडल (MPPSC Topper)

अपनी सफलता से उत्साहित प्रिया ने बताया कि बायो टेक्नोलॉजी विषय में स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई के दौरान मैंने तय कर लिया था कि मुझे प्रशासनिक सेवा में आना है। मैं संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की 2015 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान करने वाली टीना डाबी से प्रेरित हूं।

उन्होंने बताया कि यह बात उनके मन में एक प्रेरणा के तौर पर हमेशा रहती थी कि टीना डाबी ने केवल 22 साल की उम्र में सिविल सेवा परीक्षा में अपने पहले प्रयास में शीर्ष स्थान हासिल किया। और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अन्य वरिष्ठ अफसरों से भी प्रभावित हूं।

2020 में डीएसपी चुनी गई थीं (MPPSC Topper)

प्रिया ने बताया कि जब वह 2019 में पहली बार राज्य सेवा परीक्षा में बैठीं, तो सोशल मीडिया से दूर रहीं। हालांकि, बाद में वह सोशल मीडिया से जुड़ गईं और राज्य सेवा परीक्षा 2020 में डीएसपी की चयन सूची में दूसरा स्थान पाने की उपलब्धि के चलते उनके कई साक्षात्कार सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।

MPPSC Topper: IAS टीना डाबी से मिली प्रेरणा, पहले ही प्रयास में टॉप किया MPPSC, जानें सफलता के गोल्‍डन रूल
MPPSC Topper: IAS टीना डाबी से मिली प्रेरणा, पहले ही प्रयास में टॉप किया MPPSC, जानें सफलता के गोल्‍डन रूल

घर में खुशी का माहौल (MPPSC Topper)

रिजल्ट जारी होने के बाद प्रदेश भर में सतना की प्रिया पाठक ने टॅाप किया। स्टेट टॅाप करने के बाद पूरे सतना जिले के साथ घर में भी खुशी का माहौल है। जहां से लोगों को ये सूचना मिल रही है लोग प्रिया पाठक को शुभकामनाएं देने के लिए उनके घर पर पहुंच रहे हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News