▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला
MPPSC Success Story: बेटियाँ जब उल्लेखनीय कार्य करती हैं तो परिवार ही नहीं, पूरा समाज गौरान्वित होता है। आमला की बेटी अवंधति प्रधान ने भी कुछ ऐसा ही करके अपने परिवार के साथ ही आमला और पूरे समाज का भी नाम रोशन किया है। पिता गोपाल प्रधान और माता रजनी प्रधान की खुशियों का ठिकाना ही नहीं रहा, जब उन्हें पता चला कि उनकी लाडली बेटी ने डीएसपी बनकर उनका नाम रोशन किया है।
एयर फोर्स स्टेशन आमला में पदस्थ गोपाल प्रधान की बेटी अवंधति प्रधान ने अपने पहले ही प्रयास में ये उपलब्धि हासिल की है। अवंधति प्रधान ने केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल आमला से 2015 में श्रेष्ठ अंकों से कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण की। इसके पश्चात सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर अपना लक्ष्य सिविल सेवा को बनाया। इसके बाद पीएस एकेडमी इंदौर से कोचिंग की। लगन के साथ की तैयारी का ही नतीजा था कि अवंधति ने अपने पहले ही प्रयास में डीएसपी के पद पर चयनित होने में कामयाबी हासिल की। वर्ष 2020 की परीक्षा में उन्होंने यह सफलता पाई। अपनी इस उपलब्धि पर अवंधति ने बताया कि माता, पिता, गुरुजनों और परिवार के सपोर्ट से ये मुकाम हासिल किया है।
सफलता का नहीं होता शार्टकट (MPPSC Success Story)
युवाओं को संदेश देते हुए अवंधति ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। कड़ी मेहनत और निरंतर मेहनत से ही सफलता मिलती है। मन में कभी निराशा के भाव मत आने दीजिये। बस लक्ष्य की ओर लगे रहिए, सफलता जरूर मिलती है। रिजल्ट आने के बाद से अवंधति को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं। सभी इस बड़ी उपलब्धि पर उन्हें बधाई दे रहे हैं।