MPPSC Result : भोपाल की नरेला विधानसभा स्थित वर्धमान ग्रीन पार्क निवासी श्रीमती ज्योति राजौरे ने एमपीपीएससी में 10 वीं रैंक प्राप्त की है। खास बात यह है कि उन्होंने यह उपलब्धि अपने डॉक्टरी कार्य करने के साथ ही अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती राजौरे होम्योपैथिक डॉक्टर हैं। वे अपनी प्रेक्टिस भी करती हैं। श्रीमती राजौरे ने इस संबंध में बताया कि वे 2017 से एमपीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। उन्होंने 4 मैन्स और 3 इन्टरव्यू में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके पति का मेडिकल स्टोर हैं। उनका 10 वर्षीय बेटा अभी 5वीं कक्षा में पढ़ रहा है।
एमपीपीएससी-2021 के रिजल्ट में उन्होंने 10 वीं रैंक प्राप्त कर टॉपटेन में शामिल होने में सफलता हासिल की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हुए कहा कि परिवार के सहयोग के बगैर सभी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए पढ़ाई के लिये समय निकाल पाना बेहद मुश्किल होता।
- यह भी पढ़ें : MPPSC Result : सेल्फ स्टडी से आकांक्षा बनी जिला पंजीयक, MPPSC में बैतूल एक और प्रतिभा ने मनवाया लोहा
सहकारिता मंत्री ने दी बधाई
सहकारिता और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने उनके घर पहुंचकर शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री सारंग ने बधाई देते हुए कहा कि यह नरेला परिवार के लिये गर्व का विषय है कि श्रीमती ज्योति राजौरे ने एमपीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर 10वीं रैंक हासिल की।
युवाओं के लिए प्रेरणादायी (MPPSC Result )
उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक डॉक्टर के रुप में कार्य करते हुए ज्योति ने परीक्षा की तैयारी की। यह सफलता युवाओं के लिये प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि श्रीमती राजौरे की लगन और मेहनत उन सभी विद्यार्थियों के लिये प्रेरणादायी है जो सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं। श्री सारंग ने ज्योति के परिजनों को भी शुभकामनाएं प्रेषित की।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि बहन ज्योति राजौरे ने अपने 10 वर्षीय बेटे का लालन-पालन करने के साथ ही पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।
- यह भी पढ़ें : Private School Fees Rule : निजी स्कूलों को ऑनलाइन बताना होगा कितनी बढ़ाई फीस, ज्यादा ली तो…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | TrenUjjain newsding खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com