MPPSC Pradipti : यह डाक्यूमेंट्री देगी एमपीपीएससी के बारे में हर जानकारी, यहां दी गई लिंक से करें डाउनलोड

MPPSC 2023 : यह डाक्यूमेंट्री देगी एमपीपीएससी के बारे में हर जानकारी, यहां दी गई लिंक से करें डाउनलोड
Source: Credit – Social Media

MPPSC Pradipti : एमपीपीएससी हो या और भी कोई प्रतियोगी परीक्षा, सभी को लेकर अभ्यर्थियों की सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि उसके बारे में जानकारी कहां से पाएं। युवाओं के मन में इन परीक्षाओं के सिलेबस, चरणों, कट ऑफ को लेकर कई सवाल रहते हैं। इसके लिए वे कई स्रोतों से जानकारी पाने का प्रयास करते हैं। लेकिन, एमपीपीएससी के बारे में कोई भी जानकारी पाने के लिए अब कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा और उनकी हर जिज्ञासा शांत हो जाएगी। इसके लिए आयोग ने एक डाक्यूमेंट्री प्रदिप्ति बनाई है।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा तैयार कराई गई इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘प्रदीप्ति’ का राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रविवार को राजभवन में लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को जागरूक कर परीक्षा के भय को कम करने का प्रयास सराहनीय है। आयोग द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री इस दिशा में अभिनव और अनुकरणीय पहल है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है। आयोग द्वारा विभिन्न नवाचारों के माध्यम से महत्वपूर्ण कार्य संपादित किए जा रहे हैं। मेरी शुभकामना है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग देश में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करे।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि परीक्षा का भय परीक्षा को कठिन बना देता है। यदि प्रारंभ से ही निरंतर प्रयास किये जायें तो परीक्षा का भय खत्म हो जाता है। किसी भी कार्य की सफलता के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक होते हैं। परीक्षा के निकट आने पर तैयारियां करने से घबराहट होती है, जो गलतियों का कारण बनती हैं। राज्यपाल ने कहा कि परीक्षा की तैयारियों के संबंध में आयोग द्वारा तैयार वृत्तचित्र अभ्यर्थियों को परीक्षा के भय से मुक्त करेगा। अभ्यर्थियों की जागरूकता बढ़ने से आयोग की कार्य-प्रणाली और अधिक पारदर्शी होगी।

आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजेश लाल मेहरा ने बताया कि डाक्यूमेंट्री “प्रदीप्ति” में आयोग की विभिन्न परीक्षाओं तथा साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को जागरूक करने के लिये परीक्षा संबंधी नियमों एवं निर्देशों की जानकारी दी गई है। विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के संबंध में प्राय: यह देखने में आता रहा है कि अनेक परीक्षार्थी कुछ न कुछ गलतियाँ करते रहते हैं और उन्हें सुधारने के लिये पत्राचार करते हैं। उन्हें आयोग की कार्य-प्रणाली का भी समुचित ज्ञान नहीं होता। पूर्णत: परीक्षार्थी केन्द्रित यह डाक्यूमेंट्री इस दिशा में उनकी सहयोगी होगी।

डाक्यूमेंट्री का उद़देश्य प्रतियोगी परीक्षार्थियों को परीक्षा संबंधी विभिन्न जानकारियाँ देकर प्रशिक्षित करना है। डॉक्यूमेंट्री में अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा पूर्व किये जाने वाले कार्यों, परीक्षा के दौरान की सावधानियों, साक्षात्कार संबंधी सूचनाओं और साक्षात्कार के बाद उपयोगी जानकारियों को विस्तार से बताया गया है। डाक्यूमेंट्री का निर्माण मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा किया गया है। इसे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर देखा जा सकता है और नि:शुल्क डाउनलोड भी किया जा सकता है।

कार्यक्रम में जनजातीय प्रकोष्ठ के सदस्य सचिव बीएस जामोद, आयोग के सदस्य चन्द्रशेखर रायकवार, डॉ. देवेन्द्र सिंह मरकाम, सचिव प्रबल सिपाहा और विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. आर. पंचभाई मौजूद थे। सदस्य डॉ. कृष्ण कांत शर्मा ने आभार माना।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News