MPPSC AMO Result : बैतूल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (AMO) परीक्षा में बैतूल की प्रतिभाओं ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है। जिले के 24 युवाओं ने एक साथ इस परीक्षा में चयनित होकर जिले का गौरव बढ़ाया है। इस परीक्षा में प्रदेश भर से कुल 543 प्रतिभावान चिकित्सकों का चयन किया गया है।
एमपीपीएससी द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के 602 पदों के लिए दिसंबर 2021 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। यह परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित की गई। इस परीक्षा का 4 मार्च 2024 को परिणाम घोषित किया गया है। इसमें कुल 543 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित किए गए हैं। इनमें से 24 अकेले बैतूल से हैं।
बैतूल से इनका हुआ चयन (MPPSC AMO Result)
इस प्रतिष्ठित परीक्षा में बैतूल जिले से जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, उनमें डॉ. शैलेन्द्र चौरे, डॉ. मनोज सूर्यवंशी, डॉ. ज्ञानेश्वर झरबड़े, डॉ. विशाल वर्मा, डॉ. अतुल राय, डॉ. निधि मालवीय, डॉ. पुनीत डोंगरे, डॉ. राहुल झरबड़े, डॉ. जीतेंद्र वर्मा, डॉ. वंदना शाक्य, डॉ. वीरेंद्र शाक्य, डॉ. ललित चौधरी, डॉ. कैलाश, डॉ. वर्षा उइके, डॉ. प्रमोद, डॉ. हेमराज इवने, डॉ. विशाल धाकड़, डॉ. श्रीकांत वर्मा, डॉ. सुशील सोनी, डॉ.पूनम नागले, डॉ. शिल्पा धोटे, डॉ. पल्लवी कोडले, डॉ. महेश आहके, डॉ. तुलसीराम तुमराम शामिल हैं।
- यह भी पढ़ें: Success Story: छोटे कद के चलते नहीं मिला MBBS में एडमिशन, होईकोर्ट में भी हारे, जानें कैसे डॉक्टर बने गणेश बरैया
इतने पद अभी भी रिक्त (MPPSC AMO Result)
एमपीपीएससी ने जितने पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए थे, उन सभी के लिए चयन नहीं हो पाया है। इनमें से 28 पद एसटी वर्ग के योग्य आवेदक उपलब्ध नहीं होने से रिक्त हैं। वहीं दिव्यांग श्रेणी के लिए आरक्षित पदों में से 31 पद भी योग्य अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने से रिक्त रह गए। इस तरह कुल 59 पद रिक्त रह गए हैं।
- यह भी पढ़ें: DGCA Recruitment 2024: DGCA में कई पदों पर निकली भर्ती, 18 मार्च से पहले कर दें अप्लाई, इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित प्रतिभाओं को दी बधाई (MPPSC AMO Result)
इस परीक्षा में जिले से एक साथ 24 अभ्यर्थियों का चयन होने से जिलेवासियों में बेहद हर्ष है। चयनित अभ्यर्थी चिकित्सों को उनके मित्रों, परिचितों, शुभचिंतकों और परिजनों ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇