MPPEB Group 2 Recruitment 2022: एमपीपीईबी में निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन, जानें एक्‍जाम डेट और कितना लगेगा शुल्‍क

By
Last updated:

MPPEB Group 2 Recruitment 2022: एमपीपीईबी में निकली भर्ती इस तरह करें आवेदन जानें एक्‍जाम डेट और कितना लगेगा शुल्‍क

MPPEB Group 2 Recruitment 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board) (एमपीपीईबी) द्वारा ग्रुप 2 परीक्षा 2022 के लिए आधिकारिक अधिसूचना पूर्व में जारी की गई थी। एमपीपीईबी की इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी www.peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर तक सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेंगे, जबकि 27 अक्टूबर तक आवेदन पत्र में सुधार करने की सुविधा दी जाएगी। परीक्षाएं नवंबर में आयोजित की जाएंगी। अभ्यर्थियों को सलाह है आवेदन योग्यता व अन्य शर्तों के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।

MPPEB Group 2 Exam Date

एमपीपीईबी ग्रुप 2 परीक्षा 2022, 18 और 19 नवंबर को दो पालियों – सुबह 9 बजे से दोपहर 12.00 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। सहायक लेखा अधिकारी, लेखपाल, उप अंकेक्षक एवं समकक्ष बैकलॉग पदों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।

MPPEB Group 2 Recruitment 2022 आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवश्यक रूप से 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

MPPEB Group 2 Recruitment 2022: एमपीपीईबी में निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन, जानें एक्‍जाम डेट और कितना लगेगा शुल्‍क

चयन के लिए 50 फीसदी अंक जरूरी

एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है। वहीं आरक्षित वर्ग को 10 फीसदी की छूट देते हुए 40 फीसदी पास प्रतिशत रखा गया है। लेकिन अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से मेरिट के अनुसार किया जाएगा।

MPPEB Group 2 Exam Pattern

एमपी पीईबी ग्रुप 2 की भर्ती परीक्षा में कुल एक पेपर होगा। परीक्षा 200 अंकों की होगी। पेपर दो भागों में बंटा होगा। भाग “अ” में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे वहीं भाग “ब” में भी 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। दोनों भागों विषय इस प्रकार होंगे

(अ) सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य विज्ञान, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान।

(ब) संबंधित विषय आधारित प्रश्न

MPPEB Group 2 Recruitment 2022: एमपीपीईबी में निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन, जानें एक्‍जाम डेट और कितना लगेगा शुल्‍क

MPPEB Group 2 के लिए यहां से करें आवेदन 👇🏻

https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx

आवेदन करने से पहले सारी जानकारी डिटेल में पाने के लिए उम्मीदवारों को पात्रता, योग्यता, आयु सीमा और अन्य जानकारी डिटेल में पाने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है। अधिसूचना नीचे उपलब्ध है।

यहां देखें MPPEB Group 2 Recruitment 2022 ऑफिशियल नोटिफिकेशन 👇🏻

MPPEB Group 2 Recruitment 2022: एमपीपीईबी में निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन, जानें एक्‍जाम डेट और कितना लगेगा शुल्‍क

https://www.betulupdate.com/34159/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News