MP Weather Update: जारी रहेगा मौसम का कहर, इन 30 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

By
On:

MP Weather Update: Weather havoc will continue, red alert of heavy rain in these 30 districts

MP Weather Update: एक बार रूठ कर जाने के बाद मानसून दोबारा लौटा है। अब मानसून के वापस होने का भी वक्त हो चुका है। शायद यही वजह है कि वह अपने आने की गहरी छाप छोड़ कर जाने को आमादा हो गया है। इसी जिद के चलते बीते दो दिनों से मानसून प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों को भी तरबतर कर रहा है। वहीं दूसरी ओर अभी हाल फिलहाल मौसम के खुलने के कोई आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं।

इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 30 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही अन्य जिलों में भी बारिश, गरज चमक और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इधर लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। साथ ही जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है।

IMD द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटे में प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इनमें छिंदवाड़ा, सिवनी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खरगोन जिले शामिल हैं। इन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश और गरज चमक की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में 204.5 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है। IMD ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा प्रदेश के 22 जिलों के लिए अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 115.6 से 204.4 मिलीमीटर बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर शामिल हैं।

मौसम विभाग ने इसके अलावा प्रदेश के 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, दमोह,छतरपुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, भिंड तथा श्योपुर कलां शामिल हैं। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। यहां 50 से 115.5 मिलीमीटर बारिश हो सकती है।

इनके अतिरिक्त सिंगरौली, रीवा, अनूपपुर, ग्वालियर और मुरैना जिले में गरज चमक और वज्रपात की स्थिति बन सकती है। गौरतलब है कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में कल से भारी बारिश हो रही है। इससे जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त और ठप हो गया है। लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं।

बीते 24 घंटे में प्रदेश के बरघाट में 24 सेंटीमीटर, परसवाड़ा 24, वारासिवनी 21, सनावद 18, लखनादौन 17, कुरई 17, किरनापुर 17, मलाजखंड 17, तिरोड़ी 16, छपारा 16, कटंगी 16 लालबर्रा 15, बिरसा 15, सिवनी 15, बैहर 14, बालाघाट 14, पुष्पराजगढ़ 12, बेनीबारी 11, बीजाडांडी 11, निवास 11, नरसिंहपुर 10, मटियारी 10, नारायणगंज 10, घंसौर 9, हर्राई 7, धनौरा 7 अमरकंटक 7, शहपुरा 7, करेली 7, लाजी 6 और बजाग में 6 सेमी बारिश हुई है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News