MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अचानक बदला मौसम, कई जिलों में बारिश और ठंडी हवाओं के साथ ठंड का अलर्ट जारी

By
On:
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अचानक बदला मौसम, कई जिलों में बारिश और ठंडी हवाओं के साथ ठंड का अलर्ट जारी
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अचानक बदला मौसम, कई जिलों में बारिश और ठंडी हवाओं के साथ ठंड का अलर्ट जारी

MP Weather Update: मध्‍यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों पहले से ठंड कंम पड़ गई थी लेकिन कुछ क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण मौसम बदल गया है। आज भी कई हिस्‍सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। अब अगले तीन दिनों तक मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं होने की संभावना जताई है, जिससे लोगों को एक बार फिर से ठंड का अहसास होगा।

बारिश के कारण जहां जन जीवन प्रभावित हुआ है, वहीं फसलों को भी बहुत ज्‍यारा नुकसान पहुंचा है। वैसे तो जैसे-जैसे बसंत पंचमी का त्‍यौहार नजदीक आता है, मौसम में से ठंड जाने के संकेत देने लगती है।

ठंड से जल्‍द मिलेगी राहत (MP Weather Update)

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 13 फरवरी के बाद से एक बार फिर से मध्यप्रदेश का मौसम बदलेगी और बारिश बंद होगी। हालांकि अंदेशा है कि इसके बाद भी रीवा और सागर संभाग में बारिश हो सकती है। लेकिन दूसरे इलाकों में बारिश, बूंदाबांदी, तेज हवाएं, इन सबसे लोगों को निजात मिल जाएगी। बसंत पंचमी का मौसम लोगों को तेज ठंड और अधिक गर्मी दोनों से ही राहत देगा।

बारिश के चलते एक बार फिर ठंड बढ़ गई हैै, जिससे लोग अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे है। घरों में दुबके लोग ज्यादा जरूरी काम होने पर ही घरों से निकल रहे है। बाहर बेमौस बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार जिले अधिकतम तापमान 25.4 और न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री दर्ज किया गया है।

कैसा रहा शनिवार को मौसम (MP Weather Update)

शनिवार 10 फरवरी को चार बड़े महानगरों के मौसम की बात करें तो भोपाल में 24.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 26.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 24 डिग्री, जबलपुर में 24.3 डिग्री सेल्सियस मौसम दर्ज किया गया। उज्जैन में पारा 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बताया जा रहा है कि अगले तीन दिन मध्यप्रदेश का मौसम मिला-जुला रह सकता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News