MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। आज रविवार (2 जून) को नौतपा का आखिरी दिन है। नौतपा के आखिरी दिन मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे, प्रदेश के 21 जिलों में हवा और आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 21 जिलों के लिए हवा, आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, तो वहीं प्रदेश के 14 जिले लू की चपेट में रहेंगे।
इस दिन से मिल सकती है गर्मी से राहत (MP Weather Update)
मौसम विभाग की ओर से बताया गया केरल में मानसून की एंट्री के बाद करीब 15 दिन में ये मध्य प्रदेश में एंट्री ले सकता है। ऐसे में 12- 13 जून तक प्रदेशवासियों को लू की लपटों और प्रचंड गर्मी से राहत मिल सकती है।
- यह भी पढ़ें: Desi Jugaad Viral Video: AC या कूलर भी इसके सामने फेल, इस जुगाड़ से धूप और गर्मी हो जाएंगी छूमंतर
कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में 25 मई से नौतपा की शुरुआत हुई थी। इस बार 5 दिनों तक लगातार कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ी। शनिवार को कुछ इलाकों में गर्मी रही तो कुछ इलाकों में बारिश ने राहत दी। मौसम विभाग ने आज भोपाल, भिंड, मुरैना, विदिशा, रायसेन, खंडवा, खरगोन, हरदा, बैतुल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
तो वहीं नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, डिंडौरी में गरज-चमक के साथ बारिश होने के अनुमान जताया है। तो वहीं ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में लू का येलो अलर्ट जारी किया है।
- यह भी पढ़ें: Summer Fashion: समर सीजन में कैरी करें यह साड़ियां, स्टाइलिश लुक के साथ लगा देगी आपकी खूबसूरती पर चार चांद
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇