MP Weather Update: एमपी के 14 जिलों में बारिश की चेतावनी, बैतूल में झमाझम बरसे बदरा, साइक्लोन मैंडूस का असर शुरू

MP Weather Update: एमपी के 14 जिलों में बारिश की चेतावनी, बैतूल में झमाझम बरसे बदरा, साइक्लोन मैंडूस का असर शुरू

MP Weather Update: मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ। सोमवार की शाम को बैतूल सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में जोरदार मावठा बरसा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मंगलवार को भी मध्यप्रदेश के 14 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इस बारिश का कृषि के क्षेत्र में मिला जुला असर है।

मौसम विभाग (MP Weather Update) द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि मंगलवार को भी नर्मदापुरम संभाग के जिलों बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा के अलावा रायसेन, भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में हल्की वर्षा या बूंदाबांदी जा सकती है। अगले कुछ दिन मौसम इसी तरह से रह सकता है।

मौसम विभाग ने पूर्व में ही मैंडूस साइक्लोन के कारण 12 दिसंबर से बारिश होने की संभावना जताई थी। तूफान के असर के चलते 2 दिनों से आसमान में बादल छा रहे थे। आज शाम करीब 4.30 बजे से जोरदार बारिश भी हो गई। देर शाम तक कभी तेज तो हल्की बारिश जारी थी। बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम खुलते ही जिलेवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।

बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में एकाएक 8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार का न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले कल रात का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस था। न्यूनतम तापमान में जरूर बढ़ोतरी हुई लेकिन बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कल का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री था, जो कि आज कम होकर 26 डिग्री हो गया।

एक सिंचाई की हो गई बचत

मावठे की इस बारिश से असिंचित क्षेत्र के किसानों को फायदा है। उन्हें एक सिंचाई करने से निजात मिल गई है। इससे बिजली समस्या से जूझ रहे किसान राहत महसूस कर रहे हैं। हालांकि गन्ना कटाई और गुड़ बनाने का काम खासा प्रभावित हुआ है। इस बारिश से गेहूं की फसल को तो फायदा होगा, लेकिन दलहनी फसलों को नुकसान हो सकता है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News