MP Weather Update : आधी रात के बाद प्री-मानसून की धूम धड़ाके के साथ दस्तक

MP Weather Update : बैतूल। मंगलवार-बुधवार की आधी रात के बाद मध्यप्रदेश के बैतूल में प्री-मानसून ने धूम धड़ाके साथ दस्तक दी। उस समय अधिकांश लोग जब सो चुके या सोने की तैयारी कर रहे थे। उसी बीच बादलों की जोरदार गरज और चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। करीब 3 घंटों तक बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहा।

मंगलवार दिन में मौसम पूरी तरह सामान्य था। रात 12 बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज गड़गड़ाहट और बिजली की चमक के साथ जोरदार बारिश होना शुरू हो गई। लगभग तीन घंटे तक लगातार बारिश होती रही। केवल बैतूल मुख्यालय पर ही नहीं बल्कि जिले के कई हिस्सों में यह तेज बारिश हुई।

उमस से मिली खासी राहत

इसके चलते बैतूल और भैंसदेही क्षेत्र में दो-दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा जिले के अन्य ब्लॉकों में भी प्री-मानसून बारिश हो रही है। अचानक बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं किसानों ने भी अपने खेतों की ओर अपना रूख कर लिया है। ताकि आने वाली फसल की तैयारी की जा सके।

भैंसदेही-बैतूल में जोरदार बारिश

मंगलवार-बुधवार की दरमियान रात में लोग जब गहरी नींद में सो रहे थे, तभी अचानक रात 12 बजे बिजली की चमक के साथ बादलों की गड़गड़ाहट भी शुरू हो गई। देखते ही देखते बारिश ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। बड़ी-बड़ी बूंदों के साथ लगभग तीन घंटे तक जोरदार बारिश होती रही। जिसके बाद मौसम में भी ठंडक महसूस हुई।

जिले में इतनी बारिश दर्ज

भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल और भैंसदेही में लगभग 3 घंटे के भीतर ही 60.2 मिमी और भैंसदेही में 52.0 मिमी यानी की दो-दो इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में 3.0, चिचोली 3.2, शाहपुर 3.0, मुलताई 12.0 , प्रभातपट्टन 21.2 मिमी, आमला 19.0, भैंसदेही 52.0, आठनेर 3.0 मिलीमीटर बारिश हुई। जिले में औसत बारिश 17.7 मिमी दर्ज की गई।

नदी-नालों में आया पानी (MP Weather Update)

बैतूल शहर में दो घंटे से अधिक हुई बारिश ने लोगों को जगाकर खुले में पड़ा सामान समेटने मजबूर कर दिया। बारिश इतनी तेज थी कि दो घंटे बाद शहर की सड़क ताल तलैया बन गई थी। कई जगह पानी एकत्रित हो गया तो दूसरी तरफ माचना एनीकट समेत कई नालों में पानी आ गया। नदी में पानी आने से भी बड़ी राहत मिलने की आसार है। नपा को भी पानी सप्लाई में अब मदद मिल सकती है।

खेती-किसानी में जुटे किसान (MP Weather Update)

प्री-मानसून बारिश का आगाज होते ही खरीफ फसल के लिए किसानों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। देर रात हुई बारिश के बाद आज सुबह से ही खेतों में किसानों का दिखना शुरू हो गया था। किसान खेतों को तैयार करने में जुट चुके हंै, ताकि आगामी फसल की बोवनी की तैयारियां की जा सके।

सोयाबीन से हुआ मोहभंग (MP Weather Update)

जिले में बहुतायत में सोयाबीन की फसल की पैदावार होती रही है। लेकिन, लगातार मौसम की मार झेलने के बाद अब अधिकांश किसानों का सोयाबीन की फसल से मोह भंग होता दिखाई दे रहा है। कुछ किसानों ने इस संबंध में बताया कि बारिश में खरीफ फसल को लेकर किसान मक्के की फसल की बोवनी करने में ज्यादा रूचि दिखा रहे है।

इनका भी बढ़ गया रकबा (MP Weather Update)

पिछले कुछ वर्षों में मक्के की फसल का रकबा तो अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहा है, इसके अलावा कुछ किसान कपास, मूंगफली, धान, बाजरा, उड़द, मूंग, ज्वार, अरहर, गन्ना की फसल की बोवनी में भी रूचि दिखा रहे है। हालांकि ऐसे किसानों की संख्या काफी कम है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *