MP Weather Update: मध्यप्रदेश में फरवरी माह में संभावित बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान बदल गया है। कल मौसम विभाग ने 2 फरवरी को प्रदेश के 10 जिलों में बारिश की संभावना जताई थी। वहीं आज मौसम विभाग ने आगामी 3 फरवरी तक कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं जताई है। दूसरी ओर मध्यप्रदेश में न्यूनतम तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन फरवरी की शुरूआत में तापमान में एक बार फिर गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा 29 जनवरी को जारी बुलेटिन में संभावना जताई गई थी कि 2 फरवरी को प्रदेश के देवास, शाजापुर, उज्जैन, आगरमालवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। हालांकि आज 30 जनवरी को जो बुलेटिन जारी किया गया है, उसमें 3 फरवरी तक प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है।
वहीं दूसरी ओर तापमान को लेकर संभावना जताई गई है कि अगले 3 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होगी। उसके बाद तापमान में गिरावट आएगी। इसका मतलब साफ है कि फरवरी महीने की शुरूआत में एक बार और कड़ाके की ठंड का पलटवार होगा।
न्यूनतम तापमान में हो रही बढ़ोतरी
फिलहाल प्रदेश में ठंड का असर लगातार कम हो रहा है और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस मंडला में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस खजुराहो (छतरपुर) में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी तापमान में और वृद्धि होगी। (MP Weather Update)
इन स्थानों पर 12 से कम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान जिन स्थानों पर 12 डिग्री से कम रहा उनमें खजुराहो 8.2, चित्रकूट (सतना) 8.8, आंवरी (अशोकनगर) 8.9, गिरवर (शाजापुर) 9.3, ग्वालियर 9.4, नौगांव 9.8, देवरा (सिंगरौली) 10.2, कल्याणपुर (शहडोल) 10.3, राजगढ़ 10.4, टीकमगढ़ 10.5, पचमढ़ी 10.6, सतना 10.9, रीवा 11.2, तालुन (बड़वानी) 11.5, रायसेन 11.5. उज्जैन 11.5, पृथ्वीपुर (निवाड़ी) 11.7, सीधी 11.8 और सीहोर में 12 डिग्री सेल्सियस शामिल है। (MP Weather Update)
मौसम में इसलिए आएगा बदलाव
- वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी अफगानिस्तान व निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में अवस्थित है तथा मध्योपरी क्षोभमंडलीय पछुआ पवनों के मध्य में एक ट्रफ के रूप में 33 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में व 68 डिग्री पूर्वी देशांतर की दिशा में माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर अवस्थित है।
- चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिमी राजस्थान पर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है।
- उत्तर-पूर्व भारत के ऊपर माध्य समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर 268 किमी प्रति घंटा की गति से उपोष्ण पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवाएँ बह रही है।
- दिनांक 01 एवं 03 फरवरी से दो नए पश्चिमी विक्षोभो के द्वारा पश्चिमोत्तर भारत को प्रभावित करने की संभावना है। (MP Weather Update)