MP Weather Update : मध्यप्रदेश का मौसम फिलहाल तो पूरी तरह साफ है और अगले 24 घंटे भी ऐसा ही रहेगा। लेकिन, रविवार से प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदलने वाला है। इन जिलों में अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा शनिवार 26 अक्टूबर 2024 को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा है। इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश या गरज-चमक जैसी स्थिति निर्मित नहीं हुई है। हालांकि कल रविवार से मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम के बदलने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग ने इस दौरान 4 दिनों तक विभिन्न जिलों में बारिश होने और गरज-चमक की स्थिति बनने की संभावना जताई है।
रविवार इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार रविवार 27 अक्टूबर को प्रदेश के सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
सोमवार को इन जिलों में वर्षा
इसके बाद सोमवार 28 अक्टूबर को प्रदेश के छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और उमरिया में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
मंगलवार को यहां बारिश-बिजली
मंगलवार 29 अक्टूबर को बैतूल, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, सिवनी में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
बुधवार को इन जिलों में वर्षा संभावित
इसके बाद बुधवार 30 अक्टूबर को प्रदेश के पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक के साथ बारिश होने की ंसभावना है।
तापमान की यह रही स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। सबसे कम 15.2 डिग्री सेल्सियस तापमान भोपाल में दर्ज किया गया। वहीं शाजापुर के गिरवर में 15.3, सीहोर में 15.4, शिवपुरी के पिपरसमा और पचमढ़ी में 15.8 तथा राजगढ़ में 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम में 20.2, सतना के चित्रकूट में 20.3, सिंगरौली के देवरा और शिवपुरी में 20.5, सतना में 20.9 और दमोह में 21 डिग्री सेल्सियस बीती रात को रिकॉर्ड किया गया है।
Read Also : Cobra amazing video : किचन में बर्तनों के पीछे छिपा बैठा था खूंखार कोबरा
Read Also : Breaking News : एमपी को 20000 करोड़ के 27 सड़क प्रोजेक्ट की सौगात
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com