MP Weather Update : अभी गर्मी कर रही हलाकान, 21 से फिर बदलेगा मौसम, बारिश के आसार

MP Weather Update :  बैतूल। कई दिनों तक खराब मौसम और बारिश के बाद अब गर्मी जिलेवासियों को हलाकान कर रही है। तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। बैतूल में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। वहीं तेज गर्मी के बीच 21 अप्रैल से मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है।

पिछले दो दिनों से जिले में तेज धूप खिलने से अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिन का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। सुबह से ही धूप चुभने लगती है। शाम 5 बजे तक तेज धूप बनी रहती है। इससे लोग भीषण गर्मी और उमस से खासी परेशानी महसूस कर रहे हैं।

घरों में दुबके रहते लोग (MP Weather Update)

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है। दोपहर के समय तो गर्मी इतनी अधिक पड़ रही है कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं। गर्मी में बिना कूलर, पंखे के रहना मुश्किल हो गया है।

बारिश से गिरा था तापमान (MP Weather Update)

इसी सीजन में बारिश के पूर्व तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया था। इसके बाद मौसम बदलने और बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई थी। अब मौसम खुलते ही फिर से गर्मी कहर बरपाने लगी है।

यह जताई गई संभावना (MP Weather Update)

मौसम विभाग भोपाल के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती संरचना के रूप में ईरान और उससे सटे अफगस्तिान के ऊपर मध्य समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर और 9.6 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच संरचना बन रही है। जिसके कारण मौसम में बदलाव होगा।

मौसम में बदलाव होने के कारण 21 अप्रैल को बैतूल समेत मध्यप्रदेश के दो दर्जन जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं। अगले दिन 22 अप्रैल को बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, शहडोल जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने और झोंकेदार हवा चलने की संभावना बनी है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment