
MP Weather Update : मध्यप्रदेश में अधिकांश जिलों में मौसम अब खुल गया है। हालांकि कहीं-कहीं बारिश अभी भी हो रही है। इधर मौसम विभाग ने शनिवार को चेतावनी दी है कि अगले 72 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। वहीं कई जिलों में घना कोहरा भी छाएगा। (MP Weather Update)
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के शहडोल एवं रीवा संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। सिंगरोली में 1 और अनूपपुर में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। (MP Weather Update)
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 72 घंटो के दौरान धीरे धीरे न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री उज्जैन में दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री उमरिया में दर्ज किया गया। (MP Weather Update)
इन जिलों में कोहरा छाने की चेतावनी (MP Weather Update)
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी जिलों में कहीं-कहीं घना या मध्यम कोहरा छाएगा। इसके अलावा शहडोल संभाग के जिलों में, भोपाल, रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, रीवा, कटनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, जबलपुर जिलों में कहीं-कहीं हल्का या मध्यम कोहरा छाएगा। (MP Weather Update)
- Read Also : Success Story : 24 साल की उम्र में इस लड़की ने दो बार क्रैक किया यूपीएससी, इस तरह बनीं आईएएस अधिकारी
बीते 24 घंटे में ऐसा रहा तापमान (MP Weather Update)
पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान उमरिया संभाग के जिलों में विशेष रूप से बढ़े। उज्जैन, रीवा और जबलपुर संभागों के जिलों में काफी बढ़े। शेष सभी संभागों के जिलों में परिवर्तन नहीं हुआ है। वे इंदौर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे, रीवा, सागर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में सामान्य से कम रहे। (MP Weather Update)
न्यूनतम तापमान की यह रही स्थिति (MP Weather Update)
न्यूनतम तापमान उमरिया संभाग के जिलों में विशेष रूप से गिरे जबलपुर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में काफी गिरे। शेष सभी संभागों के जिलों में परिवर्तन नहीं हुआ है। वे उज्जैन, रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर और सागर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे एवं भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे। शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे। (MP Weather Update)
- Read Also : LPG Insurance Claim: गैस सिलेंडरों से हादसा होने पर मिलती है बीमा राशि, यहां जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com