MP Weather Update: इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, यह सावधानी बरतें

By
On:


MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मानसून पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो चुका है। अधिकांश जिलों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश या बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन में चेतावनी दी गई है कि प्रदेश के रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सीहोर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर एवं श्योपुर कलां जिलों में कहीं-कहीं अगले 24 घंटों में भारी वर्षा एवं गरज की संभावना है। इन जिलों में 64.5 से 115.6 मिलीमीटर तक बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इसी तरह सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

बीते 24 घंटे में यहां हुई बारिश

पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के भोपाल, उज्जैन व चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, सागर एवं शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा रीवा संभाग के जिलों में (MP Weather Update) कुछ स्थानों पर वर्षा हुई है। इनमें जावद में 9 विजयपुर में 7, धाटीगांव, जावर, शमशाबाद में 8-8 सेंटीमीटर बारिश हुई है। इधर बैतूल जिले में बीते 24 घंटे में 1.2 सेंटीमीटर और अभी तक 9.2 सेंटीमीटर बारिश हुई है। बीते साल अभी तक 13 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी थी। इस साल जिले में सबसे ज्यादा 21.4 सेंटीमीटर बारिश हुई है। वहीं बैतूल ब्लॉक में 17 सेंटीमीटर बारिश हुई है। सबसे कम 2.6 सेंटीमीटर बारिश आठनेर में हुई है।

अत्यधिक, अतिभारी और भारी वर्षा के प्रभाव

निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पुराने व अच्छे भवनों को आंशिक क्षति पहुंच सकती है। यातायात व स्थानीय परिवहन आंशिक रूप से बाधित हो सकता है।(MP Weather Update) ऐसे में जल निकायों से तुरंत बाहर निकलना बेहतर होगा।

गरज चमक के समय बरतें यह सावधानियाँ

  •  घर के अंदर रहे। यदि संभव हो तो यात्रा से बचे।
  • सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें।
  •  कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
  • इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
  •  तूफ़ान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकले।
  •  उन सभी वस्तुओं से दूर रहे जो बिजली का संचालन करती है।

 

For Feedback - feedback@example.com

Related News