MP Weather : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार खराब बना हुआ है। वहीं अगले दो से तीन दिनों तक इसी तरह का मिजाज मौसम का रहना है। अगले 24 घंटों में भी प्रदेश में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने, आकाशीय बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफान चलने अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इसके साथ ही ऐसे मौसम में बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है।
मौसम विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 24 घंटे में चम्बल, ग्वालियर, सागर, रीवा, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर और जबलपुर शहडोल, इंदौर व उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
इसके अलावा नर्मदापुरम संभाग के जिलों में एवं श्योपुर कलां, मुरैना, गुना, देवास, शाजापुर, आगर, खरगौन, रतलाम, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, छिदवाडा, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, बालाघाट जिलों में अल्पकालिक ओलावृष्टि एवं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से कहीं-कहीं चल सकती है। शेष जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है।
- Also Read : Hair Fall Hair Oil: बालों के टूटने की समस्या जड़ से खत्म कर देगा यह तेल, आज ही से करदे लगाना शुरू
बीते 24 घंटे में ऐसा रहा प्रदेश का मौसम (MP Weather)
पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, उज्जैन, इंदौर, सागर, जबलपुर शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर एवं रीवा व ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। चंबल संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहा। रेहटी, सोहागपुर, शमशाबाद, धनौरा, इटारसी में 5, बडवानी, मलाजखंड, घनतौर, लखनादौन में 4, बेहर, मेहदवानी, शाहपुरा, बालाघाट, बैरसिया पाटी, नसरूलगंज, बाबई झिरन्या चाचरयापाटी, सुल्तानपुर, पिपरिया, नर्मदापुरम, खकनार में 3 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
- Also Read : Setu Bandhasana : पेट की चर्बी को घटाने के लिए करें रोजाना सेतु बंधासन, जानिए फायदे और सावधानियां
ऐसे रहे तापमान के हाल (MP Weather)
अधिकतम तापमान उज्जैन, भोपाल एवं शहडोल संभागों के जिलों में काफी गिरे एवं शेष भागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे नर्मदापुरम, सागर, शहडोल, भोपाल एवं इंदौर संभागों के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से कम एवं शेष संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38°C रतलाम, खजुराहो दतिया व शिवपुरी में दर्ज किया।
ओलावृष्टि एवं व्रजपात के समय सावधानियाँ
मौसम विभाग ने सलाह दी है कि ओलावृष्टि एवं वज्रपात के समय घर के अंदर रहे, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें। सुरक्षित आश्रय के लिए पेड़ों के नीचे शरण न लें। कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न ले। इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। तूफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें। उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती है।
- Also Read : Business Ideas: अगर बनना चाहते है करोड़पति तो शुरू करें यह बिजनेस, दुनिया भर में है जबरदस्त डिमांड
किसानों को सलाह दी जाती है कि वे परिपक्व सरसों, चना, गेहूं, सरसों और दालों की जल्द से जल्द कटाई करें और उन्हें सुरक्षित स्थान पर जमा करें। केले के गुच्छों को बांस की डंडियों या पॉलीप्रोपाइलीन की डंडियों से सहारा दें और नई रोपी गई सब्जियों/लता वाली सब्जियों को सहारा दें। बागवानी की फसलों में यांत्रिक क्षति को रोकने के लिए हैलनेट का उपयोग करें। सिंचाई और किसी भी प्रकार के रासायनिक छिड़काव से बचें।