Weather News : मध्यप्रदेश में पढ़ रही रिकॉर्डतोड़ ठंड, इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी। प्रदेश में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ ठंड देखने मिल रही है। ठंड ने 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दे की नए साल में आपको ओर भी ज्यादा ठंड देखने मिल सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तो कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी कर दिया है। पचमढ़ी, भोपाल, राजगढ़, खजुराहो, मंडला एवं उमरिया में रात का तापमान पांच डिग्री से कम रहा। वही कई जिलों में तो शीतलहर का भी असर देखने मिला है।
नए सिस्टम से बढ़ रही है ठंड
वर्तमान में उत्तर-पश्चिम भारत में जेट स्ट्रीम सक्रिय है, जिसके कारण हवाएं 240 किमी प्रति घंटा की गति से पश्चिम से पूर्व की दिशा में चल रही हैं। इसके अलावा, अंडमान में कम दबाव का क्षेत्र और अरब सागर में चक्रवात भी सक्रिय है। पाकिस्तान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ और जम्मू में ऊपरी हवाओं में चक्रवात बन चुका है।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग ने शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, रायसेन, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर और मंडला जिलों में आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां बर्फ जमने और पाला पड़ने की संभावना जताई गई है। वहीं, भोपाल और जबलपुर में शीतलहर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, छतरपुर, पन्ना, सतना, सिंगरौली, कटनी, डिंडौरी, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, हरदा और नरसिंहपुर में कोल्ड डे या कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहेगी, और यहां भी यलो अलर्ट जारी किया गया है।
खास खबरे
- KTM पर काल बनकर टूटेंगी Yamaha MT 09, बाहुबली इंजन के साथ मिलेंगे नए फीचर्स
- Rumion के तोते उड़ा देंगी New Maruti XL7, नए इंजन के साथ फीचर्स भी होंगे जबरदस्त
- Oppo को उलझन में डालने आ गया Realme का शानदार स्मार्टफोन, 6000mAh की बैटरी के साथ तगड़ा प्रोसेसर, देखे कीमत
- Honda Activa 2025 : नए अवतार में मार्केट में पेश हुई Honda Activa, गजब के फीचर्स के साथ इंजन भी लाजवाब
- 26kmpl शानदार माइलेज से Creta की मस्ती भुला देंगी नई Maruti Swift, नए स्मार्ट फीचर्स के साथ लुक भी है जबरदस्त