
MP Weather News: इन दिनों लगभग पूरा मध्यप्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। पिछले दिनों बिगड़े मौसम के मिजाज दुरुस्त होने के बाद मौसम खुला और पूरा प्रदेश तपने लगा था। कई जिलों में पारे की ऊंची छलांग रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम के मिजाज बदलने की चेतावनी दी है। विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया है। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में आंधी तूफान की स्थिति बन सकती है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के धार, श्योपुर कलां, गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगौन, सीहोर, छिदवाडा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं धार, श्योपुर कलां, गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगौन, सीहोर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
इन स्थानों पर हुई थी बारिश
बीते 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, इंदौर, सागर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहा।
तापमान के ऐसे रहे तेवर (MP Weather News)
प्रदेश में अधिकतम तापमान इंदौर, भोपाल, उज्जैन संभागों के जिलों में काफी बढ़े एवं शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। सभी संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य रहा। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.5°C टीकमगढ़ में दर्ज किया।
भोपाल और आसपास ऐसा रहेगा मौसम
अगले 24 घंटों में राजधानी भोपाल और आसपास के क्षेत्र में आसमान आंशिक मेघमय रहेगा। हालांकि मौसम शुष्क रहेगा। 18 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान 40°C / 26°C रह सकता है।
सेहत पर दिखने लगा गर्मी का असर
गर्मी का असर अब लोगों की सेहत पर भी देखने को मिल रहा है। डिहाईड्रेशन यानी पानी की कमी के कारण लोगों की सेहत सबसे ज्यादा बिगड़ रही है। डॉक्टरों द्वारा लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी के दिनों में शरीर में पानी की कमी होने का सबसे ज्यादा खतरा बना रहता है।
इसलिए जब भी घर से निकले पानी अधिक मात्रा में पीए। गर्मी के दिनों में पानी अधिक पीना चाहिए। पानी शरीर से पसीने के रास्ते निकल जाता है। गर्मी के दिनों में जब भी घर से निकले भूखे पेट न निकलने की सलाह दी जा रही है। अस्पताल में भी मौसमी बीमारी के मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
शीतल पेय पदार्थों की बढ़ी मांग (MP Weather News)
गर्मी के तेवर बढ़ते ही शीतल पेय पदार्थों की भी मांग बढ़ गई है। शहर में जगह-जगह गन्ने के रस की दुकानें सहित अन्य ज्यूस की दुकानें खुल गई है। इन दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। लोग शीतल पेय पदार्थ का सहारा लेकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश करते है। कॉलेज चौक से लेकर एसपी कार्यालय चौक यहां से शिवाजी चौक, शिवाजी चौक से लेकर नेहरू पार्क चौपाटी तक कई जगह ज्यूस की दुकानें लग गई है। कई स्थानों पर नींबू पानी की दुकानें लगी, लोग गर्मी में नींबू पानी को भी खूब पसंद कर रहे हैं।