MP Weather Update : एमपी में 24 से 26 तक चल सकती है लू, कुछ क्षेत्रों में हो सकती बारिश

By
On:

MP Weather Update देश के बाकी राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी गर्मी का सितम लगातार जारी है। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर इलाके भट्ठी की तरह तप रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे सूरज आग उगल रहा है।

गर्मी का आलम यह है कि सुबह होते ही ऐसा महसूस होने लगता है जैसे सीधे दोपहर हो गई है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लू चलने का पूर्वानुमान जताया है। मतलब आगे भी हालात ऐसे ही बने रह सकते हैं।

MP Weather Update मौसम विभाग ने एक बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 24 से 26 मई तक लू चलेगी।

इसके साथ ही विभाग ने इसी अवधि के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बिजली चमकने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान भी जताया है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ वेद प्रकाश ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें राजधानी भोपाल के साथ इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, दतिया, सागर, भिंड, मुरैना, उज्जैन, रीवा, धार, दमोह भी शामिल हैं। आगामी एक हफ्ते तक प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बना रह सकता है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों की बात करें तो इंदौर और भोपाल में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान ज्यादातर जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है।

गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 44.5, ग्वालियर का 42.4, जबलपुर का 41.5, रीवा का 39.8, सतना का 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं एक दिन पहले बुधवार के तापमान की बात करें तो भोपाल में 43.9 डिग्री, इंदौर में 43.4 डिग्री, ग्वालियर में 43.7 डिग्री, उज्जैन में 43.8 डिग्री और जबलपुर का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया था।

अन्य शहरों में मुरैना, टीकमगढ़, रतलाम, नर्मदापुरम, धार, शिवपुरी, खरगोन, दमोह, सतना, रायसेन, खंडवा, सागर, गुना, मुरैना, नौगांव, भिंड, रीवा, खाजुराओं, निवाड़ी, जबलपुर का तापमान 40 के पार रहा था।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment