MP Weather : आंधी और गरज-चमक के साथ इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : आंधी और गरज-चमक के साथ इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather :  इस बार गर्मी का मौसम करीब आधा बीत चुका है, लेकिन अभी तक इसका एहसास ही प्रदेश में नहीं हो सका है। तापमान के तेवर थोड़े भी तीखे होते हैं कि आसमान पर छाए बादल और बेमौसम बारिश तीखे तेवरों पर पानी फेर देते हैं। एक बार फिर वही स्थिति बन रही है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में फिर से आंधी चलने और गरज चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

मौसम केंद्र भोपाल ने मंगलवार को जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटों में एक बार फिर बारिश होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में एवं बैतूल, खंडवा, हरदा, खरगौन, नर्मदापुरम, बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इसके अलावा जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में एवं बैतूल, खंडवा, हरदा, खरगौन, बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ व्रजपात एवं 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

इन जिलों में दर्ज की गई बारिश (MP Weather)

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चम्बल, रीवा, सागर, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। प्रदेश के मवई, जवा, अमरपाटन में 3, डिंडोरी में 2, नागोद, सिरमौर, ब्यौहारी में 2, वेंकटनगर, बैहर, चन्नोडी, जैतहरी, हनुमना, विजयराघोगढ़, अमानगंज में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

तापमान की यह रही स्थिति

पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान शहडोल संभाग के जिलों में काफी गिरे एवं शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे भोपाल, उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से कम, शहडोल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य विशेष रूप से कम एवं शेष संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.0°C नरसिंहपुर में दर्ज किया गया। आगामी 48 घण्टों में अधिकतम तापमानों में 2 से 3°C तक की गिरावट होगी, उसके बाद विशेष परिवर्तन नहीं होगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News