MP Weather Alert : मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने पलटी खाई है। यही कारण है कि कई जिलों में तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश और वज्रपात होने की चेतावनी मौसम केंद्र भोपाल ने दी है। वहीं आने वाले समय में तापमान में भी गिरावट आएगी।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन में चेतावनी दी गई है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के ग्वालियर, सीधी, रीवा, छतरपुर और मुरैना जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वज्रपात और आंधी-तूफान की स्थिति बन सकती है।
इसके अलावा सिंगरौली, मउगंज, सतना, पन्ना और निवाड़ी, दतिया और भिंड जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक, वज्रपात के साथ ही आंधी-तूफान और झोंकेदार हवाएं चलेंगी। यहां हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
यहां बारिश का पूर्वानुमान (MP Weather Alert)
मौसम केंद्र ने चेतावनी के साथ ही संभावित पूर्वानुमान भपी जारी किया है। इसके अनुसार रीवा, चंबल संभागों के जिलों में, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
- यह भी पढ़ें : Wedding Viral Video : एक विवाह ऐसा भी, शादी में खाने का ऐसा इंतजाम, जिसके आगे बड़े-बड़े रजवाड़े भी हो जाएंगे फेल
इसलिए बन रही यह स्थिति (MP Weather Alert)
- मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में अद्यतन पश्चिमी विक्षोभ निम्र क्षोभमंडल की पछुआ पवनों के बीच एक ट्रफ के रूप में 77 डिग्री पूर्वी देशांतर के सहारे 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में अवस्थित है। जबकि प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश के आसपास माध्य समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है।
- इसके कारण दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से उत्तरी मध्यप्रदेश की तरफ नमी ला रही हैं। साथ ही दक्षिण-पूर्वी मध्यप्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक माध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर हवाओं में असतता व्याप्त है।
- इसके अतिरिक्त उत्तरी भारी में सक्रिय जेट स्ट्रीम हवाओं (जिनकी अधिकतम गति 330 किलोमीटर प्रति घंटा है) के कारण मध्यप्रदेश के तापमानों में मामूली गिरावट की संभावना बनी हुई है।
इन जिलों में ओलावृष्टि-बारिश (MP Weather Alert)
बीते 24 घंटों में ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर वर्षा, चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा, सागर संभाग के छतरपुर और निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है।
अटेर में 5, हजार में 5, मिहोना में 4, मऊ में 3, गोहद में 2.4, डबरा में 2.2, रौन में 2 और सबलगढ़ में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं भिंड की लहार और दतिया की सेवढ़ा तहसील में ओलावृष्टि हुई।
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes: पत्नी- ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि ‘ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर’….
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇