MP Weather Alert : मौसम विभाग ने सोमवार को जारी बुलेटिन में प्रदेश के कई जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इनमें मध्यप्रदेश के कई धार्मिक और पर्यटन केंद्र भी शामिल हैं। लिहाजा, अगले 24 घंटों में इन धार्मिक पर्यटन स्थलों पर जाने से बचना चाहिए। अन्यथा बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग ने आज जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटों में प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इन जिलों में अनेक स्थानों पर वज्रपात, झंझावत के साथ ही 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक अतिभारी बारिश हो सकती है।
इनके लिए यलो अलर्ट (MP Weather Alert)
इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, बैतूल, हरदा, अलीराजपुर, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात, झंझावत के साथ 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक भारी बारिश होने की चेतावनी विभाग ने दी है।
यहां कुछ स्थानों पर बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक राजगढ़, नर्मदापुरम, शाजापुर, आगरमालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है।
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes In Hindi : सास नई नवेली दुल्हन से- देखो, इस घर के नियम समझ ले, बहू …. पढ़ें मजेदार जोक्स
पर्यटन स्थलों पर यह स्थिति (MP Weather Alert)
मौसम विभाग ने आज पर्यटन क्षेत्र और हवाई अड्डों के लिए भी विशेष चेतावनी दी है। इसमें ओंकारेश्वर, महेश्वर और मांडू में अगले 24 घंटों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
इसके अलावा पर्यटन स्थल उदयगिरी, सांची, भीमबेटका, महाकालेश्वर बावनगजा, पचमढ़ी, पेंच, धोलावाड़, इंदौर हवाई अड्डा और भोपाल हवाई अड्डा क्षेत्र में मध्यम से तीव्र वज्रपात एवं झंझावत की चेतावनी दी गई है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com