MP Weather Alert : एमपी के 3 दर्जन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी

MP Weather Alert : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार खराब बना हुआ है। रोजाना कहीं-कहीं बारिश हो रही है और आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि भी हो रही है। मंगलवार को मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में एक फिर करीब 3 दर्जन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और वज्रपात होने की चेतावनी जारी की है।

MP Weather Alert : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार खराब बना हुआ है। रोजाना कहीं-कहीं बारिश हो रही है और आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि भी हो रही है। मंगलवार को मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में एक फिर करीब 3 दर्जन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और वज्रपात होने की चेतावनी जारी की है।

मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज जारी बुलेटिन में प्रदेश के हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, शाजापुर, मंदसौर और नीमच जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होगी और वज्रपात के साथ झंझावत और झोंकेदार हवाएं चलेंगी जिनकी रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

इसके अलावा करीब 3 दर्जन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक भोपाल संभाग के जिलों, नर्मदापुरम, बैतूल, इंदौर, देवास, आगर मालवा, गुना, अशोक नगर, श्योपुरकलां, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर जिलों में वज्रपात के साथ झंझावत एवं झोंकेदार हवाएं चलेंगी जिनकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होगी।

छतरपुर जिले में वज्रपात के साथ झंझावत और झोंकेदार हवाएं चलेंगी जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यहां भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा होगी। इनके अलावा शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, अनूपपुर, टीकमगढ़ जिलों में वज्रपात के साथ झंझावत का असर देखा जाएगा। यहां भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा होगी।

17 मई से और बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 17 मई से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है। इसके बाद मौसम और बिगड़ सकता है।

अभी पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में माध्य समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए मध्योपरि क्षोभमंडल की पछुआ पवनों के बीच 81 डिग्री पूर्व देशांतर के सहारे 32 डिग्री उत्तर अंक्षाश के उत्तर में अवस्थित है।

इसके साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिमी विदर्भ के ऊपर माध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है। इन्हीं कारणों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है।

इन तहसीलों में हुई ओलावृष्टि (MP Weather Alert)

पिछले 24 घंटों में प्रदेश की मंदसौर की दलौदा, धार की धार, बदनावर, सादलपुर, सरदापुर, झाबुआ की थांदला, पेटलावद, रतलाम की रतलाम और रावटी, शाजापुर की शाजापुर, बुरहानपुर की नेपानगर, धूलकोट, शाहपुर, मुरैना की अम्बाह, इंदौर की पूर्वी शहर, सिवनी की बरघाट मार्ग, सिवनी ग्राम और राजगढ़ की राजगढ़ तहसील में ओलावृष्टि हुई।

कल कैसा रहा था मौसम (MP Weather Alert)

वहीं पिछले 24 घंटों में प्रदेश के उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं और इंदौर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। शेष संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *