MP Weather Alert : मौसम विभाग भोपाल ने अगले कुछ घंटों में प्रदेश के 2 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा अन्य जिलों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्यप्रदेश में भी मानसून पूरी तरह सक्रिय है। मौसम विभाग ने सोमवार को जारी बुलेटिन में भी अगले 24 घंटों में प्रदेश के एक दर्जन जिलों में अति भारी और भारी बारिश की चेतावनी दी है।
इनमें खरगौन और धार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन दो जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात और झंझावत के साथ 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है।
इनके अलावा 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में वज्रपात और झंझावत के साथ 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक भारी वर्षा हो सकती है। (MP Weather Alert)
- यह भी पढ़ें : CM Teerth Darshan Yojana : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का होगा विस्तार, इन स्थानों की भी होगी यात्रा
मौसम विभाग के अनुसार इनके अतिरिक्त शेष जिलों में वज्रपात और झंझावत की स्थिति कुछ स्थानों पर बन सकती है। साथ ही हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। (MP Weather Alert)
इन जिलों में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अगरमालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंत, मुरैना, श्योपुरकलां सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिले शामिल हैं। (MP Weather Alert)
- यह भी पढ़ें : Betul Breaking News : विधायक बोले- जर्जर भवनों, अतिक्रमित जमीन और परिसरों का हो व्यवसायिक उपयोग
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com