MP Weather Alert : मध्यप्रदेश में अभी मौसम मिला-जुला ही चल रहा है। यही कारण है कि कुछ जिलों में जहां गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है तो कहीं लू चलने और रातें बेहद गर्म होगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश और गर्मी का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने रविवार को जारी बुलेटिन में प्रदेश के 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अगले कुछ घंटों में प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा और खरगौन जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही वज्रपात के साथ झंझावत एवं 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
इसके अलावा 2 दर्जन से ज्यादा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में वज्रपात के साथ झंझावत एवं 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, पांढुर्णा, अनूपपुर, शहडोल और डिंडोरी जिले शामिल हैं।
- यह भी पढ़ें : Cyber Fraud : अब फर्जी अफसर बन कर लोगों को ठगने वालों की खैर नहीं, सीबीआईसी ने उठाए यह कदम
यहां गर्मी का बरपेगा कहर (MP Weather Alert)
इसके विपरीत कुछ जिलों में गर्मी का कहर बरपेगा। मौसम विभाग के मुताबिक गुना, मऊगंज, सतना, निवाड़ी, मैहर जिलों में लू चल सकती है। शिवपुरी जिले में गरम रात रहेगी। वहीं ग्वालियर, सीधी, रीवा, उमरिया, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में गरम रात रहने के साथ ही लू भी चलेगी।
यह है अभी मौसमी परिस्थिति (MP Weather Alert)
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में अद्यतन पश्चिमी विक्षोम मध्य क्षोभमंडल की पछुआ पवनों के बीच माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए 56 डिग्री पूर्व देशांतर के सहारे 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में एक ट्रफ के रूप में अवस्थित है।
उधर सौराष्ट्र से संलग्र पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी की ऊंचाई के मध्य एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।
इस चक्रवातीय परिसंचरण से लेकर पूर्वी मध्य अरब सागर तक माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर एक ट्रफ रेखा गुजर रही है।
- यह भी पढ़ें : Dairy Farming Loan : डेयरी व्यवसाय से होती है जमकर कमाई, शुरू करने मिलता है 40 लाख तक ऋण
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com