MP Weather Alert : मौसम विभाग ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने गुरुवार को जारी बुलेटिन में 8 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इनमें रतलाम, उज्जैन और मंदसौर जिलों में अनेक स्थानों पर 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इन जिलों में वज्रपात के साथ झंझावत और 30 से 40 की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी।
इसी तरह की स्थिति अलीराजपुर, झाबुआ, धार, आगर मालवा और नीमच जिलों में भी रहेगी। यहां कुछ स्थानों पर 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यहां भी वज्रपात के साथ झंझावत और 30 से 40 की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी।
- यह भी पढ़ें : Betul Samachar : अफसरों को नहीं मिलेगी छुट्टी, जाना होगा फील्ड में, रोज करना होगा रिपोर्ट
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
इनके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, इंदौर, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोंरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इसके अलावा वज्रपात के साथ झंझावत और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती है। इसके अलावा 27 जून से 2 जुलाई के बीच भी प्रदेश भर में अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। नीचे देखें चार्ट…⇓⇓⇓
यह है मानसून की स्थिति (MP Weather Alert)
आज 27 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर के शेष भागों में, गुजरात, राजस्थान के कुछ और भागों में, मध्यप्रदेश के लगभग सभी भागों में, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और भागों में, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में, उत्तराखंड के अधिकांश भागों में, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब के कुछ भागों में आगे बढ़ गया है।
आगे यह है संभावनाएं (MP Weather Alert)
अगले 2-3 दिनों के दौरान राजस्थान के कुछ और हिस्सों में, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के शेष हिस्सों में, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा के कुछ और हिस्सों में, पंजाब के कुछ और हिस्सों में, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com