MP Weather Alert : मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धुआंधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश भर में बारिश की चेतावनी दी है। इनमें कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं 10 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
शनिवार को जारी बुलेटिन में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम की स्थिति को लेकर पूर्वानुमान जताया है। इसमें 10 जिलों बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में वज्रपात के साथ झंझावत और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी है। इन जिलों में भारी वर्षा और अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा का अलर्ट है।
यहां हल्की से मध्यम वर्षा (MP Weather Alert)
मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही इन जिलों में वज्रपात के साथ झंझावत और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
- यह भी पढ़ें : Nursing Ghotala MP : महंगी पड़ी अनियमितता, नर्सिंग काउसिंल की पूर्व रजिस्ट्रार सुनीता शिजू बर्खास्त
यहां यह रहेगी स्थिति
इसके अलावा और भी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, रतलाम, शाजापुर, आगरमालवा, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोंरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिले शामिल हैं। इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा यहां वज्रपात के साथ झंझावत एवं झोंकेदार हवाएं 30 से 40 की रफ्तार से चल सकती है।
- यह भी पढ़ें : Khad Beej Me Dhokhadhadi : किसानों से धोखाधड़ी करने वाले व्यापारियों पर गिर रही गाज, यहां करें शिकायत
बीते 24 घंटों के यह हाल (MP Weather Alert)
पिछले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, उज्जैन, जबलपुर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर और शहडोल संभाग के जिलों में सभी स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com