MP Weather Alert : मध्यप्रदेश में सर्दी के साथ ही कोहरे का सितम लगातार जारी है। आने वाले एक-दो दिनों में भी यही स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने शनिवार को भी दर्जन भर से ज्यादा जिलों में शीतलहर व कड़ाके की ठंड की चेतावनी दी है। करीब इतने ही जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग भोपाल द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में चेतावनी दी गई है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के सिवनी, छतरपुर, निवाड़ी, दतिया और भिंड जिलों में शीतलहर चलेगी। वहीं खंडवा, खरगौन, मऊगंज, छतरपुर, निवाड़ी, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों में शीतल दिन रहेगा। (MP Weather Alert)
इसके अलावा ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाएगा। इसके चलते दृश्यता 50 से 500 मीटर रह जाएगी। वहीं मऊगंज, पन्ना, टीकमगढ़, शिवपुरी और श्योपुरकलां जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाएगा। इसके चलते यहां दृश्यता 200 से 800 मीटर तक रहेगी। (MP Weather Alert)
- Read Also : Betul Collector Action : पीएचई के मुलताई और प्रभातपट्टन के सब इंजीनियरों का 7-7 दिन का कटेगा वेतन
कल्याणपुर फिर सबसे ठंडा रहा (MP Weather Alert)
इधर प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड से भी राहत नहीं मिल रही है। कई जिलों में अभी भी 5 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान चल रहा है। प्रदेश के 5 सबसे ठंडे शहरों में शहडोल के कल्याणपुर में 3.2, छतरपुर के बीजावर में 3.3, शाजापुर के गिरवर में 3.4, अशोक नगर के आंवरी में 3.6 और शिवपुरी के पिपरसमा तथा नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 3.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। (MP Weather Alert)
- Read Also : Funny Jokes: बिट्टू पार्टी से रात को देर से घर गया, अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा- बीवी ने कुछ कहा….
बीते 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम (MP Weather Alert)
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। सिवनी में शीतलहर का प्रभाव रहा। वहीं खंडवा, खरगौन और दतिया में शीतल दिन रहा। (MP Weather Alert)
इन जिलों में छाया कोहरा (MP Weather Alert)
प्रदेश के मुरैना, भिंड़, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, रीवा और मऊगंज में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। श्योपुर कलां, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, उत्तरी पन्ना और उत्तरी सतना में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। (MP Weather Alert)
न्यूनतम दृश्यता सुबह के समय दतिया में 50 मीटर से कम नौगांव और रीवा में 50 मीटर, ग्वालियर हवाई अड्डे पर 100 मीटर और खजुराहो हवाई अड्डे में 500 मीटर दर्ज की गई। (MP Weather Alert)
- Read Also : Funny Jokes: रमेश- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है? पिंकी का मजेदार जवाब….
न्यूनतम तापमान जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, शहडोल और सागर संभागों के जिलों में सामान्य से कम रहे। (MP Weather Alert)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇