MP Weather Alert : अगले चार दिनों तक फिर भारी बारिश की चेतावनी

MP Weather Alert : मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से खासी तबाही मची है। इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को जारी बुलेटिन में अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। कुछ जिलों के लिए अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

MP Weather Alert : अगले चार दिनों तक फिर भारी बारिश की चेतावनी

MP Weather Alert : मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से खासी तबाही मची है। इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को जारी बुलेटिन में अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। कुछ जिलों के लिए अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक-निदेशक डॉ. वेदप्रकाश सिंह द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 12 सितंबर की सुबह से 13 सितंबर की सुबह 8.30 बजे प्रदेश के अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकला, निवाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। इन स्थानों पर 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं विदिशा, रायसेन, मंदसौर, नीमच, गुना, सिंगरौली, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है।

शुक्रवार को इन जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 13 सितंबर की सुबह से 14 सितंबर के प्रात: 8.30 बजे के बीच शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, निवाड़ी जिलों में वज्रपात और झंझावत के साथ 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक भारी वर्षा हो सकती है।

शनिवार को ऐसा रहेगा मौसम

15 सितंबर की सुबह से 16 सितंबर की प्रात: 8.30 तक सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।

रविवार के लिए फिर ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 16 सितंबर की सुबह से 17 सितंबर की सुबह 8.30 तक सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, पन्ना, दमोह जिलों में कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा हो सकती है। इन जिलों में 115.6 से 204.4 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं रायसेन, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। इन जिलों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *