MP Weather Alert : एमपी के दो दर्जन जिलों में फिर भारी से अति भारी और भारी वर्षा की चेतावनी, देखें कहां-कहां मूसलाधार बारिश की संभावना

MP weather Update

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में अभी भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने से छुटकारा मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम केंद्र भोपाल ने बुधवार को जारी मौसम बुलेटिन में प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी और भारी वर्षा की संभावना जताई है। वहीं कई जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना भी जताई है।

मौसम केंद्र द्वारा बुधवार दोपहर 12.30 बजे अगले 24 घंटे के लिए जारी बुलेटिन में ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। यहां 64.5 से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। इसी तरह सागर संभाग के जिलों में तथा विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, नीचम, मंदसौर, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला एवं बालाघाट जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। यहां 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।

इनके अलावा रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा सतना, छिंदवाड़ा, मंडला एवं बालाघाट जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने व गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। हालांकि 16 एवं 17 सितंबर को वर्षा की गतिविधियों में कमी आने का पूर्वानुमान जताया गया है।

यह सावधानियां बरतने की सलाह

मौसम केंद्र द्वारा अति भारी, भारी वर्षा एवं गरज-चमक के समय सावधानियां बरतने की अपील भी की गई है। इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक और बिजली के उपकरणों को उपयोग से बचे/अनप्लग कर दें, दो पहिया वाहनों के उपयोग से बचे और पेड़ों के नीचे आश्रय न लें, वज्रपात के समय अगर आप पानी में हैं तो तुरंत बाहर आ जाएं, भारी वर्षा के दौरान रेन कोट और छातों का उपयोग करें, आदि सलाह दी गई है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News