MP Weather: एमपी के दस जिलों और चार संभागों में छाएगा कोहरा, मौसम विभाग का अलर्ट, ठंड ने किया पलटवार

MP Weather: एमपी के दस जिलों और चार संभागों में छाएगा कोहरा, मौसम विभाग का अलर्ट, ठंड ने किया पलटवार

MP Weather:  मध्यप्रदेश के कई जिलों में ठंड ने एक बार फिर पलटवार किया है। कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम चल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 4 संभागों और 10 जिलों में मध्यम या घना कोहरा छाने की चेतावनी दी है। सोमवार को भी कई जिलों में कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग द्वारा सोमवार को जारी चेतावनी में कहा गया है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के रीवा, सागर, चंबल एवं ग्वालियर संभाग तथा भिंड, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, रायसेन, सिहोर, विदिशा और डिंडोंरी जिले में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छा सकता है। इसके अलावा भिंड, दतिया और ग्वालियर जिलों में कहीं-कहीं शीतल दिन रहेगा। (MP Weather)

MP Weather: एमपी के दस जिलों और चार संभागों में छाएगा कोहरा, मौसम विभाग का अलर्ट, ठंड ने किया पलटवार
फोटो: लोकेश वर्मा

सोमवार को गुना, जबलपुर, खजुराहो, सागर और उमरिया में हल्के से मध्यम कोहरा एवं रायसेन, दमोह और भोपाल में मध्यम से घना कोहरा रहा। वहीं बीते 24 घंटे में दतिया और नौगांव में शीतल दिन रहा। रविवार-सोमवार की रात्रि में प्रदेश का सबसे कम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस गुना में दर्ज किया गया। अब प्रदेश में अधिकांश क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पांव पसार रही है।

बैतूल में भी नये साल का आगाज होते ही ठंड ने पलटवार कर दिया है। यहां पूरे 22 दिन बाद न्यूनतम तापमान फिर से 9 डिग्री के करीब पहुंच गया है। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आने लगी है। आने वाले दिनों में तापमान में फिर से गिरावट की संभावना बनी है। सोमवार का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री दर्ज किया है। तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

MP Weather: एमपी के दस जिलों और चार संभागों में छाएगा कोहरा, मौसम विभाग का अलर्ट, ठंड ने किया पलटवार
फोटो: लोकेश वर्मा

इसके पहले न्यूनतम तापमान 11 दिसम्बर को 9.2 डिग्री पर पहुंचा था। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होने लग गई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत से आ रही ठंड हवाओं के कारण मौसम में बदलाव हुआ और तापमान कम होते जा रहा है। जनवरी माह में ठंड के तेवर अधिक रहने की संभावना बनी है। इस वर्ष सबसे कम तापमान 6.7 डिग्री पर पहुंचा था।

MP Weather: एमपी के दस जिलों और चार संभागों में छाएगा कोहरा, मौसम विभाग का अलर्ट, ठंड ने किया पलटवार
फोटो: लोकेश वर्मा

दिसम्बर माह में भी बहुत अधिक ठंड के तेवर देखने को नहीं मिले। अब जनवरी माह में कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है। रात के समय ठंड का एहसास होता है। दिन में तेज धूप खिलने के कारण ठंड के तेवर नहीं दिख रहे थे। हालांकि आज दिन में भी ठंड का असर साफ नजर आया।

एक सप्ताह में ऐसे रहे तापमान के तेवर

दिनांकन्यूनतम तापमान
25 दिसम्बर12.4 डिग्री
26 दिसम्बर13.7 डिग्री
27 दिसम्बर14.0 डिग्री
28 दिसम्बर13.5 डिग्री
29 दिसम्बर09.7 डिग्री
30 दिसम्बर11.4 डिग्री
31 दिसम्बर12.0 डिग्री
01 जनवरी10.4 डिग्री
02 जनवरी09.5 डिग्री

 

Also Read: South india tour packages: : मात्र 13 हज़ार में 9 दिन का टिकट, होटल, ख़ाना दे रहा हैं IRCTC, सस्ते में घूम लीजिये 7 टूरिस्ट प्लेस

Also Read: Gold Silver Price Today: जारी हुए आज (02 जनवरी 2023) के सोनेे और चांदी के भाव, सोनेे के दामों में गिरावट, चांदी के दामों में स्थिरता 

Also Read: Health And Fitness: ये बुरी आदतें समय से पहले ही बना देती है बूढ़ा, आज ही बंद करें वरना होंगे बड़े नुकसान

Also Read: Daily Current Affairs : आज (02 जनवरी ) के महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जिनके जवाब आपको जरूर पता होना चाहिए(करेंट अफेयर्स 2023)

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News