MP Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश आएंगे। इस दौरान वे भोपाल में 2 वंदे भारत ट्रेन, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी की उपस्थिति में 2 बड़े कार्यक्रम और होंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी सिकलसेल एनीमिया से भारत को मुक्ति दिलाने के कार्यक्रम को लाँच करेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश में 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड का प्रतीकात्मक रूप से वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को सुनने के लिए हर गाँव और शहर में कार्यक्रम होंगे, जिनमें आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे।
इसी दिन प्रधानमंत्री श्री मोदी शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर गौरव यात्राओं के समापन पर रानी दुर्गावती को श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। उल्लेखनीय है कि वीरांगना रानी दुर्गावती जी का बलिदान अकबर की फौजों से लड़ते-लड़ते 24 जून को हुआ था। रानी दुर्गावती के जन्म का 499 वां वर्ष अभी चल रहा है। पाँच अक्टूबर को उनका 500वां जयंती वर्ष प्रारंभ होगा। हम हर साल बलिदान दिवस पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं।
22 जून से शुरू होगी गौरव यात्रा (MP Vande Bharat Train)
राज्य सरकार ने तय किया है कि 22 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्राएँ आरंभ होंगी। इस गौरव यात्रा का शुभारंभ बालाघाट में 22 जून को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह वीरांगना दुर्गावती के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित कर करेंगे। विभिन्न स्थानों से होकर निकलने वाली इन यात्राओं में वीरांगना रानी दुर्गावती के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए जाएंगे तथा उनके साहसी कार्यों के बारे में नई पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा। वीरांगना दुर्गावती गौरव यात्रा 5 स्थानों से आरंभ होगी।
बालाघाट से आरंभ हो रही यात्रा के प्रभारी केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे। यह यात्रा बैहर, बिछिया, डिंडोरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतपुर होते हुए शहडोल पहुँचेगी। दूसरी यात्रा शहडोल के लिए छिंदवाड़ा से आरंभ होगी। यात्रा के प्रभारी बैतूल सांसद होंगे। यह यात्रा छिंदवाड़ा से चोरई, सिवनी, केवलारी, लखनादोन, मंडला, निवास, शहपुरा, उमरिया, पाली (मानपुर) होते हुए शहडोल पहुँचेगी। यात्रा का तीसरा रूट सिंगरामपुर (जबेरा-दमोह) से शहडोल के लिए आरंभ होगा। इस रूट के प्रभारी, वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह होंगे। यात्रा सिंगरामपुर से जबेरा, मझौली (पाटन), सिहोरा, जबलपुर शहर, बरगी समाधि, कुंडम, शहपुरा, बीरसिंपुर पाली होते हुए शहडोल पहुँचेगी।
यात्रा का चौथा रूट रानी दुर्गावती के जन्म स्थान उत्तरप्रदेश स्थित कालिंजर फोर्ट से शहडोल के लिए आरंभ होगा। इस यात्रा की प्रभारी पूर्व सांसद श्रीमती सम्पतिया उईके और यात्रा सह प्रभारी राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी होंगे। यात्रा कालिंजर से अजयगढ़, पवई, बड़वारा, विजराघवगढ़, अमरपुर, मानपुर होते हुए शहडोल पहुँचेगी। यात्रा का 5वां रूट धौहनी (सीधी) से आंरभ होगा और कुसमी, ब्यौहारी, जयसिंह नगर होते हुए शहडोल पहुँचेगी।
गौरव यात्रा को लेकर सीएम ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ANI को वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि ये वर्ष रानी दुर्गावती के जन्म के 499 वर्ष पूरे होकर 500 वर्ष की शुरुआत का है। मध्यप्रदेश की विरासत की गौरव रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस 24 जून व जन्म दिवस 05 अक्टूबर से आज की पीढ़ी देशभक्ति और आत्मसम्मान के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा लें, इसीलिए “वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा“ का आयोजन किया जाएगा।
यह यात्रा रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थानों से गुजरेगी। संपूर्ण यात्रा मार्ग में उनके जीवन के प्रेरणा दायी संदेश को जन जन तक पहुँचाया जाएगा। यह मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है कि इस यात्रा के समापन पर प्रधानमंत्री श्री मोदी भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
इस यात्रा का शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। यह यात्रा पाँच यात्रा मार्ग से होते हुए शाहडोल पहुँचेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी से वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।