MP Transfer : मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को परिवहन विभाग के निरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी कर दिए है। परिवहन विभाग के मुख्यालय से जारी तीन अलग अलग आदेशों में तीन परिवहन निरीक्षकों को उनकी वर्तमान चैक पोस्ट से हटाकर दूसरी चैक पोस्ट पर तैनात किया गया है। इन सभी को अपने नवीन कार्यस्थल पर कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन निरीक्षकों के हुए तबादले
बता दें कि परिवहन विभाग मुख्यालय ग्वालियर ने परिवहन निरीक्षक अजय मार्को को परिवहन चैक पोस्ट मुलताई से हटाकर परिवहन चैक पोस्ट मालथोन का प्रभारी बनाया है। वहीं परिवहन निरीक्षक विवेक दांते को परिवहन चैक पोस्ट खवासा से हटाकर परिवहन चैक पोस्ट मुलताई का प्रभारी बनाया है और परिवहन निरीक्षक रत्नाकर उइके को मालथोन से हटाकर परिवहन चैक पोस्ट खवासा का प्रभारी बनाया है।
- यह भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojana: इन परिवारों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार दे रही 60% सब्सिडी के साथ बिना गारंटी लोन, ऐसे करें आवेदन
नीचे देखें इनकी सूची- (MP Transfer)



- यह भी पढ़ें: Subsidy To Farmers : किसानों के लिए खुशखबरी! 24 हजार करोड़ रुपए की खाद सब्सिडी को मिली मंजूरी, नए ग्रेड से होगा फायदा
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com