MPTET Varg 1 result 2023 : हाल ही में मप्र कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का परिणाम जारी किया गया है। इसमें परीक्षार्थियों को क्वालीफाई और नॉट क्वालीफाई दर्शाया गया है। इस परिणाम में परीक्षार्थियों का श्रेणीवार/संवर्गवार समेकित क्रम (रैंक) अंकित नहीं किया गया है। वहीं इस परीक्षा परिणाम में फाइनल मार्क्स को दशमलव के दो अंकों तक माना गया है। इसी के चलते अभ्यर्थियों में इस परीक्षा परिणाम को लेकर खासा असंतोष है। उन्होंने इस रिजल्ट में संशोधन किए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त से इस मामले में शिकायत भी की है।
इस शिकायत में कहा गया है कि श्रेणीवार/संवर्गवार रैंक नहीं होने से दशमलव के बाद दो अंकों का कोई अर्थ नहीं रह जाता है। इसलिए परीक्षार्थियों के फाइनल मार्क्स में 0.50 से 0.99 तक को एक अंक मानकर राउंड फिगर में अंक किए जाने चाहिए। मप्र कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा जारी रिजल्ट में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 74.50 से 74.99 एवं अनारक्षित वर्ग में 89.50 से 89.99 अंक प्राप्त होने के कारण नॉट क्वालीफाई कर दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में दशमलव के बाद दो अंकों तक का कोई प्रावधान नहीं है। इनके द्वारा आयोजित कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन पात्रता परीक्षा का रिजल्ट राउंड फिगर अंकों में ही जारी किया जाता है। (MPTET Varg 1 result 2023)
अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आरक्षित वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए 74.50 से 74.99 अंक को क्वालीफाई मार्क्स 75 एवं अनारक्षित वर्ग में 89.50 से 89.99 अंक को क्वालीफाई मार्क्स 90 अंक राउंड फिगर में मानकर क्वालीफाई किया जाना चाहिए, जिससे कि वे भविष्य में होने वाली चयन परीक्षा (मुख्य परीक्षा) में सम्मिलित हो सके। अपनी इसी मांग को लेकर सुदर्शन सोलंकी, राजेश सोनगरा, कार्तिक गिरवाल, प्रियंका नागपुरे, रीता ठाकुर, कीर्ति चावला एवं नीलेश जैन सहित 20 से अधिक परीक्षार्थियों ने भोपाल जाकर आवेदन जमा किया।