MP Primary Teacher Recruitment 2022 : मध्यप्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती (primary teacher recruitment) के लिए इंतजार कर रहे हजारों अभ्यर्थियों को खुशखबरी दी है। सरकारे ऐलान किया है कि राज्य में जल्द ही प्राथमिक शिक्षकों के 18527 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (Primary Education Eligibility Test) के पासिंग मार्क्स 60 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी किया जाएगा। यानी प्राथमिक शिक्षक भर्ती में एमपी टीईटी प्राथमिक स्तर में 50 फीसदी अंक पाने वाले अभ्यर्थी भी शिक्षक भर्ती आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे। मध्यप्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (Information and Public Relations Department) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, राज्य में 18527 पदों पर भर्ती होगी। इनमें स्कूल शिक्षा विभाग में 7429 पदों और जनजातीय कार्य विभाग के 11098 पदों पर भर्ती होगी।
अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से इसके लिए कॉउन्सिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्राथमिक शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है। प्रक्रिया और संशोधन को लेकर मंत्रालय द्वारा कॉपी डीपीआई कमिश्नर सहित संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय और जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी गई है।
शासकीय शिक्षक वर्ग एक दो और तीन संशोधित भर्ती प्रक्रिया में पात्रता परीक्षा के विषय शिक्षक के शैक्षणिक और प्रशिक्षण अहर्ताएं सहित आरक्षण नियम और रिक्त पदों के 25% पद अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित करने सहित अन्य नियम तैयार किए गए हैं। नियम के बीच पात्रता परीक्षा का आयोजन एवं न्यूनतम अंक, कट ऑफ, पासिंग मार्क्स के मानदंड सहित चयन सूची और पदस्थापना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है।
इससे पहले मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board/ MPPEB) द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा के संशोधित रिजल्ट की घोषणा की गई है। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के उत्तीर्ण और सफल हुए उम्मीदवारों की नियुक्ति पहले की जाएगी। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से इसके लिए प्रक्रिया की शुरुआत होनी है। इससे पहले अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए 7 अक्टूबर से प्रक्रिया शुरू होगी।
News source: MpBreaking, liveHindustaan