MP State Karate Championship : भोपाल में छाए बैतूल के नौनिहाल : 21 गोल्ड, 7 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज पर जमाया कब्जा

◼️ उत्तम मालवीय, बैतूल
MP State Karate Championship : बैतूल जिले के 47 कराते खिलाड़ियों ने एमपी स्टेट कराते चैम्पियनशिप में 42 मैडल जीतकर पूरे प्रदेश में अपना दबदबा जमा लिया। ये खिलाड़ी सुबह 3 बजे एमपी स्टेट कराते चैम्पियनशिप भोपाल से बैतूल लौटे। पूरे प्रदेश में जिले के खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मैडल जीतकर धाक जमा दी।

विगत 4 एवं 5 जून को गोविंदपुरा भोपाल के बैडमिंटन हॉल में आयोजित प्रतियोगिता में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कोच महेंद्र सोनकर के नेतृत्व में 47 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों की सफलता पर खेल अधिकारी मनु धुर्वे, कोच महेन्द्र सोनकर सहित खिलाड़ियों के अभिभावकों एवं खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

काता एवं कुमीते विधा में जिले के 21 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीता है। गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों में सरिता शेषकर, कुशाग्र सातनकर, सर्विका सातनकर, श्रावणी वामनकर, मोनिष्का नागले, तुषार गंगारे, करिश्मा गायकवाड़, अनन्या अवस्थी, सूर्यांश वर्मा, प्रिया सलामे, विष्णु शाह, जय कुमार थेपे, शुभम चटर्जी, कल्याणी कोडापे, आशीष चोपड़े, आरती मालवी, अभिषेक चोपड़े, विजेता देशमुख, चन्द्रिका सूर्यवंशी शामिल है।

सात सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज भी बैतूल के नाम

इस प्रतियोगिता में सात खिलाड़ियों ने सिल्वर और 24 ने ब्रॉन्ज मैडल जीता। सिल्वर मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों में अनुष्का पाटिल, दीक्षा शेषकर, सर्विका सातनकर, श्वेता, कुशाग्र सातनकर, कीर्ति नागले, अतुल रावत शामिल है। जिन 14 खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज मैडल जीता उनमें आलोक मानेकर, अनुष्का पाटिल, दीक्षा शेषकर, वंश कुमार पदम, अश्विनी रावते, अभिराज आर्य, विजीत लिखितकर, गायत्री झरबड़े, करिश्मा गायकवाड़, नरेन्द्र पदम तथा ललित साहू शामिल है। ब्लैक बेल्ट केटेगरी में चन्द्रिका सूर्यवंशी एवं सागर खातरकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। सभी खिलाड़ियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

वंशिका ने ऐसी घुमाई लाठी कि हाथों में आ गया सोने का तमगा

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment