
MP Rojgar Yojanayen : भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक फरवरी को मुरैना में प्रदेश के 7 लाख से अधिक युवाओं को एक दिन में 5151 करोड़ 18 लाख 90 हजार की ऋण राशि देकर युवाओं को रोजगार संपन्न बनाने के संकल्प की शुरूआत करेंगे। यह अभूतपूर्व अवसर होगा जब एक दिन में 7 लाख लोगों के हाथों को काम मिलेगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह कार्यक्रम 31 जनवरी को होना था।
एमएसएमई सचिव एवं उद्योग आयुक्त पी नरहरि ने बताया कि राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम के साथ ही सभी जिलों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी होगा, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। (MP Rojgar Yojanayen)
मुरैना में होने वाले मुख्य रोजगार दिवस कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 जिलों के अनूपपुर, बड़वानी, दमोह एवं छतरपुर के एक हितग्राही से सीधा संवाद भी करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का क्षेत्रीय चैनल्स के अलावा सोशल और डिजिटल मीडिया पर भी सीधा प्रसारण होगा। (MP Rojgar Yojanayen)
- यह भी पढ़ें : Viral Jokes: आज के बच्चों को क्या पता की संघर्ष क्या है, हमने वो टाइम भी देखा है, जब मोबाइल में…
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के सबसे ज्यादा प्रकरण (MP Rojgar Yojanayen)
उद्योग आयुक्त ने बताया कि रोजगार दिवस कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में युवाओं को स्वरोजगार स्थापना के लिए ऋण दिलवाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में सर्वाधिक 6 लाख 32 हजार 574 युवाओं को 4510 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया जाएगा। (MP Rojgar Yojanayen)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes: सोनू मोनू से- शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए I Love You से भी असरदार शब्द क्या है?
इन्हें भी दी जाएगी वित्तीय सहायता (MP Rojgar Yojanayen)
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 13812 समूहों को 380 करोड़ 71 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 67 हजार 166 हितग्राहियों को 113 करोड़ 44 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में 943 व्यक्तियों को 12 करोड़ 87 लाख से अधिक, 79 समूह को एक करोड़ 77 लाख तथा 689 समूहों को क्रेडिट लिंकेज में 13 करोड़ 47 लाख 91 हजार रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। (MP Rojgar Yojanayen)
- यह भी पढ़ें : Viral Jokes : टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है ? सारी Class चुप, गप्पू ने दिया शानदार जवाब….
इन योजनाओं के तहत मिलेगा लाभ (MP Rojgar Yojanayen)
इसी तरह प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम में 905 को 56 करोड़ 60 लाख, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 802 युवाओं को 54 करोड़ 44 लाख, संत रविदास स्वरोजगार योजना में 62 को 2 करोड़ 41 लाख 36 हजार, डॉ. अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 65 को 13 लाख 35 हजार, सावित्री बाई फुले सहायता योजना में 18 युवाओं को 97 लाख 5 हजार, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में 61 को 2 करोड़ 12 लाख 4 हजार, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 93 को 43 लाख 73 हजार, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक उद्यम तथा स्वरोजगार योजना में 27 युवाओं को एक करोड़ 16 लाख 70 हजार और मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना में 9 व्यक्तियों को 5 लाख 89 हजार का ऋण देकर स्वरोजगार स्थापित करवाया जाएगा। (MP Rojgar Yojanayen)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes: पिंटू दोस्त से- पहले मुझे पढ़ाई में कुछ समझ नहीं आता था , फिर मैंने टॉपर्स के साथ बैठना शुरू कर दिया…
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇